कटिहार : डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर संविदा कर्मियों का स्थानांतरण हुआ है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर पदस्थापित प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर व लेखापाल तथा सामुदायिक उत्प्रेरक का स्थानांतरण किया है. जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव सह सीएम एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है. जारी आदेश के अनुसार प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार को अमदाबाद से मनसाही स्थानांतरित किया गया है.
Advertisement
संविदा पर बहाल लेखापाल, अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक का स्थानांतरण
कटिहार : डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर संविदा कर्मियों का स्थानांतरण हुआ है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर पदस्थापित प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर व लेखापाल तथा सामुदायिक उत्प्रेरक का स्थानांतरण किया है. जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव सह सीएम एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक […]
जबकि अजीत कुमार को आजमनगर से डंडखोरा, सुभाष कुमार को बलरामपुर से आजमनगर, सुनील कुमार को बरारी से कुरसेला, रोहित कुमार को बारसोई से मनिहारी, आशीष कुमार को फलका से कोढ़ा, राजकिशोर को कोढ़ा से हसनगंज, पिंटू कुमार को कदवा से फलका, चंदन कुमार को मनिहारी से अमदाबाद, ओम प्रकाश को प्राणपुर से समेली, मुकेश कुमार को डंडखोरा से कदवा, रविंद्र कुमार को कुरसेला से बारसोई, विश्वजीत कुमार को मनसाही से सदर पीएचसी, निरंजन कुमार को समेली से बरारी, रंजीत कुमार को हसनगंज से बलरामपुर एवं विप्लव कुमार को सदर पीएचसी से प्राणपुर स्थानांतरण किया गया है.
इसी तरह पीएचसी में संविदा पर पदस्थापित लेखापाल विकास कुमार को अमदाबाद से आजमनगर, अरुण कुमार को आजमनगर से अमदाबाद, संतोष कुमार को बलरामपुर से डंडखोरा, जय शंकर साह को बारसोई से प्राणपुर, रजनीश कुमार को फलका से मनिहारी, अशोक पाल को कोढ़ा से कदवा, विकास कुमार साह को कदवा से कोढ़ा, पवन कुमार साह को मनिहारी से फलका, सुनील रजक को प्राणपुर से समेली, धीरेंद्र लाल गामी को डंडखोरा से बलरामपुर, नवल किशोर राय को कुरसेला से हसनगंज व सदर पीएचसी, प्रभात कुमार को समेली से कुरसेला, विनय मिश्रा को हसनगंज से बारसोई, अनिमेष कुमार को सदर पीएचसी से मनसाही एवं सत्य प्रकाश को मनसाही से बरारी पीएचसी व एसडीएच स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरण आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी कर्मी अपने अपने पदस्थापन वाले स्थान पर प्रभार ग्रहण कर लेंगे. सितंबर महीने का मानदेय नव पदस्थापित पीएचसी से ही मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement