कटिहार : कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली निवासी भाजपा नेता ने अपने भाई की पत्नी के बारे में फेसबुक एकाउंट में उसके चरित्र के बारे में आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए पोस्ट किया है. पीड़िता अपने पति के साथ महिला थाना पहुंची. पीड़ित पक्ष ने महिला थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे कदवा थाना जाने की सलाह दे डाली. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर सुरेश चंद्र साह व मेरे जेठ विपिन बिहारी साह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
Advertisement
सोशल मीडिया पर भाजपा नेता ने भाई की पत्नी पर अभद्र पोस्ट किया, महिला थाने में दर्ज नहीं की गयी प्राथमिकी
कटिहार : कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली निवासी भाजपा नेता ने अपने भाई की पत्नी के बारे में फेसबुक एकाउंट में उसके चरित्र के बारे में आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए पोस्ट किया है. पीड़िता अपने पति के साथ महिला थाना पहुंची. पीड़ित पक्ष ने महिला थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे कदवा […]
इसमें मेरे ससुर का हाथ टूट गया. घटना की बाबत ससुर व जेठ की ओर से कदवा थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी एक-दूसरे के विरुद्ध की गयी. इधर ससुर ने अपनी पुत्र वधू को कहा कि उसका एक फोटो फेसबुक एकाउंट में पोस्ट कर दें, ताकि उसके पुत्र की करतूत पार्टी कार्यालय तक पहुंचे. इस बात पर पीड़िता ने अपने ससुर का फोटो पोस्ट कर दिया.
अपने पिता का फोटो फेसबुक पर पोस्ट होने से भाजपा नेता विपिन बिहारी साह को लगा कि उसके घरवाले ही उसकी प्रतिष्ठा खराब करने पर उतारू हो गये हैं. इसके बाद श्री साह ने भी सोशल मीडिया पर भाई की पत्नी को ले आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया. जिस बाबत पीड़िता इस बात की शिकायत को लेकर महिला थाना पहुंची, लेकिन उसे कदवा थाना जाने की सलाह दी गयी.
विवाद को लेकर कदवा थाना में पीड़िता के ससुर एवं जेठ दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी. जिसे लेकर दोनों पक्ष की ओर से कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह मामला भी उससे जुड़ा है. इसलिए उसे कदवा थाना जाने की सलाह दी गयी. अगर पीड़ित पक्ष को कदवा थाना जाने में आपत्ति है तो मामले की जांच कर महिला थाने से ही कार्रवाई होगी.
किरण देवी, महिला थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement