जमनगर : सालमारी ओपी क्षेत्र के सालमारी बारसोई स्टेट हाईवे 98 पर सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की सिधी भिड़ंत में बाइक चालक अरुण कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो बच्ची लूसी कुमारी व श्वेता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल सालमारी पुलिस ने भरती कराया है.
जहां उन दोनों उपचार चल रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पकड़ कर सालमारी पुलिस के सुपुर्द करते हुए स्टेट हाईवे 98 जाम कर दिया. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर बारसोई अनमोल कुमार, सालमारी ओपी प्रभारी उमेश पासवान, कमल आनंद सिंह की सूझ बूझ से आक्रोशितों को समझाते हुए स्थिति को सामान्य करने व आवागमन बहाल कराने में वक्त लगा. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किये हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल सालमारी की तरफ से गोरखधाम मंदिर पूजा करने को जा रहे थे.
तभी विपरीत दिशा से ईंट से भरी ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत होने के कारण घटना घटित होने की बात कही गयी है. हालांकि घटना की सूचना पर अंचल निरीक्षक शमीम आलम भी पहुंचे. हर संभव मदद का भरोसा दिया. सालमारी पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आयी है. जब्त ट्रैक्टर में स्टार कंपनी की ईंट लोड थी.
अनुमंडल अस्पताल बारसोई में हुआ इलाज : बारसोई. गोरखनाथ मंदिर से जल चढ़ाकर अपने घर को जा रहे शिव भक्तों को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे दुर्घटना स्थल पर ही बेलबाड़ी निवासी अरूण कुमार सिंह की मौत हो गयी. जबकि दो बहन घायल हो गयी. घायलों को अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया है.
घायलों को अनुमंडल अस्पताल लेकर आये बारसोई प्रखंड के गांजन निवासी मिथुन कुमार यादव ने बताया कि वह सालमारी स्थित आरडीएस कॉलेज जा रहा था. अचानक सड़क पर बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे ऐसी घटना घटी. उन्होंने कहा कि आजमनगर प्रखंड के निवासी बेलंदा बेलबाड़ी निवासी अरुण कुमार सिंह अपनी दोनों बहनों को बाइक पर बिठाकर गोरखनाथ मंदिर से जल चढ़ाकर घर जा रहा था.
नारायणपुर गेट के पश्चिम घटना घटी. उन्होंने कहा कि अरुण कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. परंतु यह दोनों बहने बुरी तरह घायल थी. जिसे उन्होंने अनुमंडल अस्पताल बारसोई ले आया. अनुमंडल अस्पताल बारसोई में घायल दोनों बहन श्वेता कुमारी एवं लूसी कुमारी का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.
डॉ राजीव नयन ने बताया कि श्वेता कुमारी का पैर टूट गया है. लूसी कुमारी को हल्की फुल्की चोट लगी है. उन्होंने कहा कि श्वेता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया है. घटना की खबर से पीड़ित के परिजन रोते बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. घटना पर सभी ने दुख व्यक्त किया है.
सूचना मिलते ही अरुण के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
आजमनगर : सालमारी बारसोई स्टेट हाईवे 98 पर सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आमने सामने की भिड़ंत में मोटरसाइकल चालक अरुण कुमार सिंह 30 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो जाने की खबर मृतक के गांव सालमारी ओपी क्षेत्र के हरनागर पंचायत के बेलन्दा गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. फिर आनन-फानन में गांव के लोग घटना स्थल की तरफ दौर पड़े.
शव को स्टेट हाईवे पर पड़ा देख चीत्कार मार मार रोने लगी. आंसू रूकने के नाम नहीं ले रहा था. घर का कमाऊ बेटा इसी के कंधों पर था. घर की जवाबदेही अब कौन करेगा. पूरी यह कह कह कर परिजन रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी. जिसे स्थानीय लोग संभाल रहे थे.
हालांकि हुए इस सड़क हादसे में जहां बाइक चालक अरुण सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी तो दूसरी तरफ सवार दो बच्ची लूसी कुमारी व श्वेता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सालमारी ओपी के चालक वाहिद ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया
. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र के बड़े भट्ठा संचालक के ट्रैक्टर को पकड़ सालमारी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसे पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. आक्रोशित लोगों ने सालमारी बारसोई स्टेट हाईवे 98 को जाम कर आक्रोश जताया. इस दौरान सड़कों के दोनों हिस्सों में वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
लोग पैदल पांव निकल लिए. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर बारसोई अनमोल कुमार, सालमारी ओपी प्रभारी उमेश पासवान व एसआई कमल आनंद सिंह की सूझ बूझ के कारण आक्रोशितों को समझाना संभव हुआ. तब स्थिति सामान्य कर आवागमन बहाल कराने में सफलता मिली.
आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किये थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. घटना स्थल पर रहे लोगों से जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सालमारी की तरफ से गोरखधाम मंदिर की तरफ जा रही थी.
तभी विपरीत दिशा से ईंट से भरी ट्रेक्टर की सीधी भिड़ंत होने के कारण घटना घटित होने की बात कही गयी. ट्रैक्टर पर स्टार ब्रांड की ईंट लदी थी. जो क्षेत्र के बहु चर्चित भट्ठा संचालक का ट्रैक्टर बताया जा रहा. बहरहाल सालमारी पुलिस जब्त ट्रैक्टर से संबंधित दस्तावेज की जांच कर रही है. मृतक अरुण सिंह भाईयों में दूसरे नंबर पर था.