27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों को मिलेगी हर संभव सुविधा

मनिहारी : थाना परिसर में साव न पूर्णिमा कांवरिया मेला को लेकर एक बैठक गुरूवार को हुई. बैठक में एसडीओ संदीप कुमार और एसडीपीओ एमएसएच फखरी शामिल हुए. मनिहारी गंगा घाट पर सावन माह के सोमवारी और अंतिम सप्ताह में लाखों कावरियां कांवर में जल भरने पहुंचते है. एसडीओ संदीप कुमार ने कहा कि कांवरियों […]

मनिहारी : थाना परिसर में साव न पूर्णिमा कांवरिया मेला को लेकर एक बैठक गुरूवार को हुई. बैठक में एसडीओ संदीप कुमार और एसडीपीओ एमएसएच फखरी शामिल हुए. मनिहारी गंगा घाट पर सावन माह के सोमवारी और अंतिम सप्ताह में लाखों कावरियां कांवर में जल भरने पहुंचते है. एसडीओ संदीप कुमार ने कहा कि कांवरियों को प्रशासनिक स्तर पर सभी सुविधा दी जायेगी. एसडीपीओ एमएसएच फखरी ने कहा कि सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये है.

मौके पर थानाध्यक्ष अशोक मेहता, पुलिस इंस्पेक्टर, सीओ संजीव कुमार, डॉ कफिल अंसारी, अधिवक्ता प्रदुमण ओझा, संजीव देव, जयप्रकाश अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, मो सिराज, आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनु, नगर पार्षद अनुज मंडल, रामानंद महतो, युगल पासवान, बुद्धदेव पासवान, गुलाब चौधरी, मो कैश, सचिन चौधरी, जुगनु चौधरी, सहदेव यादव, डॉ भोला गुप्ता, मो साजिद, नीमा मुखिया जाकिर अंसारी, धुरियाही मुखिया राजकुमार मंडल, दक्षिणी कांटाकोश मुखिया मुरलीधर यादव, मो नसीम, पूर्व पार्षद मो अमीरूद्दीन, उत्तम यादव, पूर्व उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव, बालेश्वर सिंह, प्रभात चौधरी, मो मन्ना, जयप्रकाश पासवान, मुन्ना रजक, केवाला पूर्व मुखिया मनोज मंडल, पंसस मो रफीक, संस्था नई किरण सचिव मनोज कुमार गुप्ता, अहमद अली, आदित्य गुप्ता, सुशील यादव, दिलबर पासवान, उदय गुप्ता आदि मौजूद थे.
प्रवचन सुनने जुट रहे श्रद्धालु
बरारी. 40 दिवसीय श्रावण महोत्सव रामजानकी ठाकुरबाड़ी गुरूबाजार में पिछले दस दिनों से चल रहा है. अयोध्या से आये परमपूज्य रामअवतार दास जी महाराज के प्रवचन को सुनने काफी संख्या में भक्तजन श्रवण कर रहे है. महाराज ने सतसंग मे समाज का चित्रण कर बताया कि पुत्र बूढ़े माता-पिता को पहचानने से इनकार करता हो, भाई-भाई से लड़ रहा है. लेकिन इस धरती पर विधि का विधान कोई नहीं बदल सकता.
माटी के पुतले को माटी में जाना है. फिर कैसी बैर. रामजानकी मंदिर कर्मकांड में बताया चित्रकुट धाम के पूज्य मालती देवी 26 जुलाई से 30 जुलाई, उदाकिशुनगंज के पूज्य रामटहल दास जी 31 जुलाई से 4 अगस्त, खगडिया की पूज्य किशोरी देवी का प्रवचन 5 से 9 अगस्त, खगड़िया की पूज्य पूजा भारती 10 से 13 अगस्त, उदाकिशुनगंज की पूज्य निभा भारती 14 से 18 अगस्त, वृदावन के महान संत पूज्य धीरज कृष्ण जी महाराज का 19 से 25 अगस्त तक श्रावण महोत्सव, ज्ञान यज्ञ चालीसा, रामचरित्र मानस, तुलसी जयंति विश्वकल्याण के लिए किया जा रहा है. भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है.
प्रवचन सुनने जुट रहे श्रद्धालु
बरारी. 40 दिवसीय श्रावण महोत्सव रामजानकी ठाकुरबाड़ी गुरूबाजार में पिछले दस दिनों से चल रहा है. अयोध्या से आये परमपूज्य रामअवतार दास जी महाराज के प्रवचन को सुनने काफी संख्या में भक्तजन श्रवण कर रहे है. महाराज ने सतसंग मे समाज का चित्रण कर बताया कि पुत्र बूढ़े माता-पिता को पहचानने से इनकार करता हो, भाई-भाई से लड़ रहा है. लेकिन इस धरती पर विधि का विधान कोई नहीं बदल सकता. माटी के पुतले को माटी में जाना है. फिर कैसी बैर.
रामजानकी मंदिर कर्मकांड में बताया चित्रकुट धाम के पूज्य मालती देवी 26 जुलाई से 30 जुलाई, उदाकिशुनगंज के पूज्य रामटहल दास जी 31 जुलाई से 4 अगस्त, खगडिया की पूज्य किशोरी देवी का प्रवचन 5 से 9 अगस्त, खगड़िया की पूज्य पूजा भारती 10 से 13 अगस्त, उदाकिशुनगंज की पूज्य निभा भारती 14 से 18 अगस्त, वृदावन के महान संत पूज्य धीरज कृष्ण जी महाराज का 19 से 25 अगस्त तक श्रावण महोत्सव, ज्ञान यज्ञ चालीसा, रामचरित्र मानस, तुलसी जयंति विश्वकल्याण के लिए किया जा रहा है. भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें