11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार की घड़ियां खत्म, मेधावी छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित

कटिहार : जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान की घड़ियां समाप्त हो गयीं. आज शुक्रवार को कुछ ही देर बाद स्थानीय टाऊन हॉल में प्रभात खबर की ओर से वर्ष 2019 में 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा. इसको लेकर प्रभात खबर परिवार की ओर से […]

कटिहार : जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान की घड़ियां समाप्त हो गयीं. आज शुक्रवार को कुछ ही देर बाद स्थानीय टाऊन हॉल में प्रभात खबर की ओर से वर्ष 2019 में 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से नवाजा जायेगा. इसको लेकर प्रभात खबर परिवार की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

सीबीएसइ, बिहार बोर्ड व अन्य बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले करीब 800 छात्र-छात्राओं को सम्मान पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 का आगाज जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी करेंगे. जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा मेधावी छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई करेंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से प्रभात खबर की ओर से शहरी व सुदूर ग्रामीण इलाके के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है. अपने सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर इस तरह के रचनात्मक आयोजन वर्षों से करता आ रहा है. ऐसे आयोजन में कई संस्थान व प्रतिष्ठानों का सहयोग भी प्रभात खबर को मिलता रहा है.
शहरी व सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे होंगे सम्मानित
प्रभात खबर मेधावी छात्र-छात्राओं को पिछले कई वर्षों से सम्मानित करता आ रहा है. जिला स्तर पर बड़े समारोह आयोजित कर ऐसे प्रतिभावान बच्चों को सम्मान दिया जाता है. शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण इलाके के वैसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने सीबीएसइ, बिहार बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. अपने विद्यालय स्तर पर टॉपर रहे हैं.
ऐसे छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया जायेगा. जिले के बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर, कदवा, डंडखोरा, प्राणपुर, हसनगंज, अमदाबाद, मनिहारी, मनसाही, कोढ़ा, फलका, बरारी, समेली, कुरसेला, कटिहार प्रखंडों सहित कटिहार शहरी क्षेत्र के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय के मेधावी बच्चों को यह सम्मान मिलेगा. विशेष जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं मोबाइल नंबर 9934891176 एवं 7979759029 पर संपर्क कर सकते हैं.
नौ बजे से रजिस्ट्रेशन हो जायेगा शुरू
प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है. शुक्रवार की सुबह नौ बजे से कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल में विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद ही उन्हें सम्मानित किया जायेगा, इसलिए समय पर कार्यक्रम सथल पर पहुंचना जरूरी है.
ये हैं हमारे सहयोगी : कटिहार में प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य प्रयोजक प्रतिभा पब्लिक स्कूल, मिरचाईबाड़ी एसडीओ कोर्ट कैंपस कटिहार, कोस्पॉन्सर कर्नल एकेडमी सिरसा कटिहार, पार्टनर के रूप में अंबेडकर इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन, नया जूट मिल कटिहार, प्रतिभा शिक्षण संस्थान लोहिया नगर कटिहार, मणिपाल पब्लिक स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया कटिहार, दिल्ली पब्लिक स्कूल कटिहार सिरसा, एमएस एकेडमी भेड़िया रेहिका कटिहार, इंजीनियर साह फैसल सालमारी आजमनगर, सदर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद, जगदीश प्रसाद जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कटिहार, किशोर मंडल वरिष्ठ समासेवी प्राणपुर कटिहार, सुनील यादव जनअधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष कटिहार, तापस कुमार सिन्हा भाजपा नेता कटिहार, प्रो मुकेश कुमार मंडल सूजापुर पंचायत बरारी, श्रीकांत कॉमर्स क्लासेस कटिहार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें