23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे अस्पताल के चिकित्सक समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

राज किशोर/प्रवीण कुमार : रेलवे की विजिलेंस टीम के जांच रिपोर्ट के आधार पर रेलवे के एक चिकित्सक को रेल महाप्रबंधक एवं आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को रेलवे अस्पताल के सीएमएस ने निलंबित कर दिया है. दूसरे चिकित्सक से विजिलेंस की टीम रेलवे अस्पताल कटिहार में पूछताछ के साथ जांच पड़ताल कर रही है. लोको […]

राज किशोर/प्रवीण कुमार : रेलवे की विजिलेंस टीम के जांच रिपोर्ट के आधार पर रेलवे के एक चिकित्सक को रेल महाप्रबंधक एवं आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को रेलवे अस्पताल के सीएमएस ने निलंबित कर दिया है.
दूसरे चिकित्सक से विजिलेंस की टीम रेलवे अस्पताल कटिहार में पूछताछ के साथ जांच पड़ताल कर रही है. लोको पायलट के मेडिकल जांच में अभ्यर्थियों से रेलवे अस्पताल के चिकित्सक एवं आधा दर्जन से अधिक रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने कई अभ्याथियों से रूपये लेकर मेडिकल जांच रिपोर्ट दी थी. इसके साथ ही कई अभ्यर्थियों ने राशि नहीं देने पर उनका मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं दिया था.
जिसके बाद अभ्यर्थियों ने रेलवे के संबंधित अधिकारी व विजिलेंस में शिकायत की थी. जिसको लेकर रेलवे विजिलेंस के द्वारा जांच उपरांत एक चिकित्सक सहित आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को दोषी पाया. विजिलेंस जांच टीम के आधार पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय के निर्देश पर एनजीपी रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजकुमार को तुरंत निलंबित कर दिया गया.
जबकि इस जांच के घेरे में आये कटिहार रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार से विजिलेंस की टीम मंगलवार की रात से गहन पूछताछ के साथ जांच पड़ताल कर रही है. पूछताछ के क्रम में कई तथ्य सामने आये हैं. लेकिन तथ्य को गोपनीय रखा गया है. विजिलेंस जांच रिपोर्ट के आधार पर आधा दर्जन कटिहार रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी को सीएमएस बीके चौधरी ने निलंबित कर दिया है.
जांच के घेरे में एक और चिकित्सक, हो रही पूछताछ
डीसीएम अमिताभ कुमार मिश्रा ने बताया कि कटिहार रेलवे अस्पताल के क्लर्क रीतलाल, रंजीत झा, पैथोलॉजिस्ट रामकुमार राऊत, हेल्थ अटेंडेंट गौतम बांसफोर, एक्सरे कर्मी एसके प्रसाद को लोको पायलट के अभ्यर्थियों से मेडिकल जांच के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप पर मंगलवार की रात विजिलेंस की टीम के द्वारा जांच पड़ताल किया गया. जांच पड़ताल के क्रम में आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को दोषी पाया गया है. जिस पर रेल महाप्रबंधक के आदेश पर सीएमएस डॉ बीके चौधरी ने निलंबित कर दिया है.
लोको पायलट के मेडिकल जांच में कटिहार रेल चिकित्सक डॉ राजेश कुमार से विजिलेंस टीम ने के द्वारा मंगलवार की रात्रि में गहन पूछताछ किया गया है. विजिलेंस की टीम के द्वारा और भी कई तथ्य पर पूछताछ जारी है. लोको पायलट मेडिकल जांच में तैनात किये गये एनजीपी रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजकुमार से सोमवार को पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में अभ्यार्थियों के द्वारा लगाए गये आरोप की पुष्टि हो गयी. जिस पर विजिलेंस की टीम ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा.
महाप्रबंधक संजीव राय के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी ने डॉ राजकुमार को निलंबित कर दिया है. विजिलेंस टीम के द्वारा कटिहार एवं न्यू जलपाईगुड़ी में पिछले तीन दिनों से लोको पायलट बहाली से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया है. विजिलेंस टीम की जांच से कटिहार एवं एनजीपी रेलवे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. विजिलेंस टीम की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें