कटिहार/मधेपुरा : बिहारकेकटिहार औरमधेपुरामें बुधवार को हुई तेज बारिश के बीच वज्रपात से एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी. कटिहार के कदवा प्रखंड के कुर्सेल पंचायत के कचौरा ग्राम निवासी नरेश विश्वास अपनी पत्नी भुटकी देवी (45) के साथ खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में नरेश विश्वास व उनकी पत्नी आ गये. दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया, जहां भुटकी देवी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. झुलसे नरेश विश्वास का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
दूसरी घटना प्रखंड के चौकी ग्राम की है. यहां खेत में काम करने के दौरान चौकी निवासी लक्खन साह के 45 वर्षीय पुत्र चंचल साह की वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. अंचल पदाधिकारी बलराम वरुण सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा. सूचना पर पुलिस भी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र दुर्गागंज पहुंची.
उधर, डंडखोरा प्रखंड के द्वाशय पंचायत के मगुरजान निवासी शेख अब्बास की 15 वर्षीया पुत्री टुनटुनी खातून की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना के बाद से मृतकों के परिजनाें में कोहराम मचा हुआ था. दूसरी ओर पुरैनी (मधेपुरा) के दुर्गापुर गोट बस्ती में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत होगी. बारिश के दौरान खेत से घास लेकर पति के साथ लौट रही दुर्गापुर गोठ बस्ती के वकील मंडल की पत्नी चंपा देवी (35) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.