18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अपराधियों ने दुकानदार से लूटे 70 हजार रुपये

फलका : फलका थाना क्षेत्र के अमोल चौक के समीप दादी मां चंद्रावती ट्रेडर्स में सोमवार की शाम दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 70 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसाय ने घटना की सूचना मोबाइल पर तुरंत फलका व कोढ़ा थाना को दी. सूचना मिलते ही फलका […]

फलका : फलका थाना क्षेत्र के अमोल चौक के समीप दादी मां चंद्रावती ट्रेडर्स में सोमवार की शाम दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 70 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसाय ने घटना की सूचना मोबाइल पर तुरंत फलका व कोढ़ा थाना को दी.

सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गये. लूट की घटना के शिकार ट्रेडर्स के मालिक समीर कुमार उर्फ गोपी ने बताया कि वे अमोल चौक पर पाट पाइप, स्टेशनरी व कॉल ड्रिंक सहित किराना का व्यवसाय करते हैं. वे दुकान पर अपना काम निबटा रहा था.
तभी दुकान के समीप सड़क किनारे एक काले रंग की अपाची बाइक लगी और उसमें एक व्यक्ति बाइक से उतरकर दुकान पर आया और कोल्ड ड्रिंक की मांग की. पीड़ित व्यवसाय ने दुकान पर काम कर रहे अपने मजदूर को ठंडा निकालने को कहा. तभी ग्राहक बनकर आया बदमाश दो हजार रुपये देकर बोला पैसे काट लो. जैसे ही रुपया खुदरा देने के लिए अपना गल्ला खोला. अज्ञात बदमाश ने उनके कनपट्टी में हथियार सटा दिया और गल्ले में रखे करीब 70 हजार लेकर गेड़ाबाड़ी की ओर फरार हो गया.
उन्होंने बताया है कि बाइक पर बैठे एक बदमाश हेलमेट पहन रखा था. व्यवसायिक द्वारा हो हल्ला करने के बाद कुछ ग्रामीणों ने बाइक द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन कोई पता नहीं चला. फिलहाल ट्रेडर्स मालिक समीर ने इसकी सूचना फलका व कोढ़ा पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. अपराधी को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष: मामले में फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. गेड़ाबाड़ी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel