कटिहार : प्रारंभिक विद्यालयों में चालू शैक्षणिक सत्र का तीसरा महीना चल रहा है. पर अबतक पहली से आठवीं कक्षा तक के अधिकांश छात्र-छात्राओं के पास पढ़ने के लिए पाठ्यपुस्तक नहीं है. इस बीच राज्य सरकार ने पाठ्यपुस्तक उपलब्धता की स्थिति के अनुश्रवण को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के वरीय पदाधिकारी को यहां समीक्षा करने के लिए नामित किया है.
Advertisement
सरकारी स्कूलों में बगैर पुस्तकों के पढ़ाई
कटिहार : प्रारंभिक विद्यालयों में चालू शैक्षणिक सत्र का तीसरा महीना चल रहा है. पर अबतक पहली से आठवीं कक्षा तक के अधिकांश छात्र-छात्राओं के पास पढ़ने के लिए पाठ्यपुस्तक नहीं है. इस बीच राज्य सरकार ने पाठ्यपुस्तक उपलब्धता की स्थिति के अनुश्रवण को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के वरीय पदाधिकारी को यहां […]
शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार सोमवार को राज्य मुख्यालय से नामित अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उदय कुमार उज्जवल सोमवार को पाठ्यपुस्तक की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे. दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि पिछले वर्ष भी इस तरह की समीक्षा हुयी थी. इस तरह की समीक्षा अभी विभागीय अभिलेखों तक सीमित रह जाती है.
ग्राउंड रियलिटी से समीक्षा बैठक या अनुश्रवण का कोई वास्ता नहीं रहता है. हालांकि बिहार शिक्षा परियोजना कटिहार के अद्यतन प्रतिवेदन से भी यह बात साफ जाहिर होता है कि अभी भी अधिकांश बच्चों को पाठ्य पुस्तक नहीं मिली है. यह अलग बात है कि बिहार शिक्षा परियोजना कटिहार के इस ताजा प्रतिवेदन में यह जरूर दावा किया है कि अधिकांश बच्चों के बैंक खाते में पाठ्यपुस्तक की राशि हस्तांतरित कर दी गयी है. जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने लगातार दूसरे साल बच्चों को पाठ्य पुस्तक देने के बजाय कैश देने का आदेश जारी कर दिया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने पिछले 25 मार्च को जारी आदेश में यह भी कहा था कि 31 मार्च तक पाठ्यपुस्तक मद की राशि विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजना सुनिश्चित करें. विद्यालय शिक्षा सामिति उस राशि को छात्र छात्राओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे. साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि 15 से 30 अप्रैल तक पुस्तक क्रय पखवाड़ा मनाया जायेगा. पर यह पखवाड़ा भी नहीं मनाया गया.
पुस्तक क्रय पखवाड़ा टांय-टांय फिस्स
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन के आदेश के अनुसार 31 मार्च तक विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि ट्रांसफर किया जाना था. वीएसएस प्राप्त आवंटन के आलोक में छात्र छात्राओं के खाते में पाठ्य पुस्तक खरीदने के लिए निर्धारित राशि ट्रांसफर करने का आदेश था. इसके बाद 15 से 30 अप्रैल तक पुस्तक क्रय पखवाड़ा मनाये के लिए निर्देशित किया गया था.. पर अबतक शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement