नीरज, कटिहार : जिले में बढ़ती सड़क लूट की घटना को लेकर जहां पटना मुख्यालय गंभीर है. वहीं कटिहार एसपी ने भी व्यवसायी, कृषक, निजी बैंक कर्मी सहित वैसे लोग जो अत्याधिक राशि का उठाव या फिर डिपोजिट करने बैंक जाते है. वैसे व्यक्ति संबंधित थाना को निश्चित तौर पर सूचित करें. ताकि आपके साथ किसी प्रकार की लूट या फिर छिनतई की घटना घटित नही हो सकें.
Advertisement
बढ़ती लूट की घटना पर पटना मुख्यालय गंभीर, बरतें सार्तकता, ताकि लगे लगाम
नीरज, कटिहार : जिले में बढ़ती सड़क लूट की घटना को लेकर जहां पटना मुख्यालय गंभीर है. वहीं कटिहार एसपी ने भी व्यवसायी, कृषक, निजी बैंक कर्मी सहित वैसे लोग जो अत्याधिक राशि का उठाव या फिर डिपोजिट करने बैंक जाते है. वैसे व्यक्ति संबंधित थाना को निश्चित तौर पर सूचित करें. ताकि आपके साथ […]
सनद हो कि 20 मई को नया टोला स्थित कुंदन साह से अज्ञात अपराधियों ने 12 लाख रूपये लूटकर फरार हो गया. घटना के दस दिन बाद नगर पुलिस को सफलता निश्चित तौर पर हाथ लगी. लेकिन अबतक कांड का मुख्य आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है. लूट की राशि में से महज 53890 हजार रूपये बरामद कर सकी. शेष राशि को पुलिस बरामद नहीं कर सकी. अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस लूट की पूरी राशि बरामद कर पायेगी. अगर नहीं तो फिर आप मामले में क्यों नहीं सावधानी बरतते है.
ताकि आपकी गाढ़ी कमायी कोई लूट न पायें. जब पुलिस सुरक्षा देने को तैयार है तो लोग क्यों नहीं मामले में एतिहात बरतते. कैश जमा या फिर निकासी के समय संबंधित थाना को सूचित कर पुलिस सुरक्षा को लेकर व्यवसायी संबंधित थाना से संपर्क क्यों नहीं करते है. अगर लोग अपनी मानसिकता को बदले तो निश्चित तौर पर जिले में लूट की वारदात भी कम होगी और जान माल का नुकसान नहीं होगा.
जनवरी से अबतक 13 लूट की हुई घटना, वर्ष 2018 में कुल पच्चीस लूट की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम जिले में गत माह पूर्व लूटकांड के मामले में कई लोगों की हत्याएं कर दी गयी. कई लोगों की हत्या का असफल प्रयास किया गया. फलका थाना क्षेत्र में बंधन कर्मी की गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने उससे तकरीबन 1.20 लाख रूपये की लूट, प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल निवासी फुलकुमार राय एक कृषक की महज 50 हजार रूपये लूट के कारण अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.
सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी निवासी रेल कर्मी झरना साहु के पति की लूट की घटना को अंजाम देने के लिए की हत्या, लाभा स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो रहे हरिश्चंद्रपुर के एक व्यवसायी नवीन अग्रवाल को ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार पचास हजार रूपये की लूट, प्राणपुर थाना क्षेत्र के दुर्गागंज दियारा में आजमनगर से कटिहार आ रहे दवा व्यवसायी सनाउल्लाह के साथ लूट, अपराधियों ने की पीटकर हत्या कर दी थी.
कोढ़ा थाना क्षेत्र के डिघरी चौक के समीप दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी चावल व्यवसायी बबलू साह से डिघरी चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने लूट के क्रम में गोली मारकर किया घायल सहित जिले में अन्य लूट की कई वारदातों को अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया है. 01 जनवरी 2019 से 30 मई तक जिले में कुल तेरह लूट की घटना को अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया है. जबकि वर्ष 2018 में जिले में कुल 25 लूट की घटना को अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement