31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खुरानी गिरोह के हत्थे चढ़ा रेलयात्री अस्पताल में भर्ती

कटिहार : नशा खुरानी गिरोह ने आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर एक युवक को नशा खिलाकर उसके नगद राशि व मोबाइल सहित अन्य समान लूट कर फरार हो गया. आम्रपाली एक्सप्रेस जब कटिहार प्लेटफार्म पर पहुंची तो उक्त यात्री को अचेत में देखकर रेलयात्रियों ने जीआरपी को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी […]

कटिहार : नशा खुरानी गिरोह ने आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर एक युवक को नशा खिलाकर उसके नगद राशि व मोबाइल सहित अन्य समान लूट कर फरार हो गया. आम्रपाली एक्सप्रेस जब कटिहार प्लेटफार्म पर पहुंची तो उक्त यात्री को अचेत में देखकर रेलयात्रियों ने जीआरपी को सूचित किया.

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी उक्त कोच में पहुंची तथा अचेत अवस्था में पड़े रेल यात्री को नशे की हालत में ट्रेन से उतारकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. घटना बाबत इलाजरत रेल यात्री का बयान दर्ज नही हो पाया था.
भले ही रेल प्रशासन ट्रेनों में रेल यात्रियों की सुरक्षा का दम भरती हो लेकिन हकीकत विल्कुल पड़े है. ट्रेनों में सफर करते यात्री सुरक्षित नही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी प्रखंड के सेमापूर बिंद टोला निवासी मोनू तीन माह पूर्व दिल्ली कमाने गया था. वह तीन महिला दिल्ली में काम कर उसने घर लौटने का मन बनाया.
तीन महिना में उसने जितना कमाया था उस रूपये में से कुछ रूपयो से खरीददारी कर शेष रूपया लेकर घर आ रहा था. जिसके लिए उसने दिल्ली से कटिहार आने के लिए आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में अपना सफर शुरू किया. इसी दरम्यान उक्त रेल यात्री को नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर उसकी गाढ़ी कमायी लूट लिया साथ ही परिजनों के लिए खरीददारी कर रहे समान भी लूट लिया.
जब ट्रेन कटिहार स्टेशन पर उतरी और रेलयात्रियों की शिकायत पर रेल पुलिस उक्त कोच में पहुंची तो मोनू को नशे की हालत में रेल पुलिस ने देखा तथा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना रेल पुलिस ने मोनू के परिजनों को दे दिया. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा मोनू को अपने साथ घर लेकर चले गये.
मनिहारी में 6 घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
मनिहारी. विद्युत विभाग की ओर से मनिहारी में 33 हजार विद्युत तार के नीचे जाली गार्ड लगाने का कार्य पुनः 14 और 15 मई को होगी. विद्युत कनीय अभियंता अमीत कुमार ने बताया कि नवाबगंज सहित अन्य आवासीय क्षेत्र में 33 हजार विद्युत तार के नीचे जाली लगाया जा रहा है.
मनिहारी के डालाबीर ग्रिड से नवाबगंज तक यह कार्य होना है. इस कार्य को लेकर मंगलवार और बुधवार को सुबह दस बजे से चार बजे तक मनिहारी में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत कनीय अभियंता अमीत कुमार ने बताया कि 16 मई से पूर्व की तरह विद्युत आपूर्ति मनिहारी क्षेत्र में की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें