18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपी प्रभारी को बंधक बनाना ग्रामीणों को पड़ गया महंगा, चौकीदार के आवेदन पर छह नामजद सहित 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

बारसोई : उत्पाद विभाग पटना से मिली शिकायत के आलोक में गांव के दो व्यक्तियों के घर एवं दुकान में सोमवार की रात छापामारी करने पहुंचे सुधानी ओपी प्रभारी को बंधक बनाना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. चौकीदार मो जाहिद के आवेदन पर बारसोई थाना में छह नामजद सहित 25 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज […]

बारसोई : उत्पाद विभाग पटना से मिली शिकायत के आलोक में गांव के दो व्यक्तियों के घर एवं दुकान में सोमवार की रात छापामारी करने पहुंचे सुधानी ओपी प्रभारी को बंधक बनाना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. चौकीदार मो जाहिद के आवेदन पर बारसोई थाना में छह नामजद सहित 25 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मामला बारसोई थाना के सुधानी ओपी के आलेपुर ग्राम का है.

चौकीदार ने बारसोई थाना में दिये आवेदन के अनुसार सोमवार की रात उत्पाद विभाग पटना से मिली शिकायत के आलोक में सुधानी ओपी प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ जिसमें आवेदनकर्ता चौकीदार मो जाहिद, प्रकाश राय, शनिचर राय, राजेंद्र राय आदि शामिल थे. सरकारी वाहन से आलेपुर गांव के संजय साहा एवं चंचल साहा के घर पर पहुंचे तथा संजय साहा के घर के बाहर छानबीन करने लगे. इसी क्रम में संजय साहा चौकीदारों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. जिस पर ओपीध्यक्ष राजेश कुमार वहां पहुंचे. जिसके साथ भी धक्का-मुक्की किया गया.
चौकीदार ने आवेदन में उल्लेख करते हुए लिखा है कि वहां से धक्का-मुक्की खाकर वह सभी चंचल साहा के घर गये. जहां पहले से ही डंडा लाठी लिए वहां लोग तैयार थे. चौकीदार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उन लोगों ने कहा कि हमारे घर में घुसोगे तो लाठी डंडा से पैर हाथ तोड़ देंगे. परंतु विरोध के बावजूद छानबीन की गयी और वहां शराब नहीं पाया गया.
लौटते वक्त आलेपुर बाजार में रतन साहा के चाय दुकान के पास ही सभी ग्रामीणों ने सरकारी वाहन को घेर लिया. जिसमें संजय साहा 35 पिता नारायण साहा, चंचल साहा 42 पिता निर्मल साहा, करण शर्मा 45 पिता खोखा शर्मा, गोपाल साहा 35 पिता खोगोदर साहा, मो हबीब 35 पिता मुजफ्फर हुसैन, मोहिद आलम 40 पिता मस्तान शफिक तथा अन्य 25 अज्ञात व्यक्तिों ने वाहन को घेरकर धक्का-मुक्की किया गया है.
इस दौरान गाली गलौज करने लगे. इसी बीच ईटा रोड़ा भी चलाया गया तथा ओपीध्यक्ष एवं सभी चौकीदार को बंधक बना लिया गया. आवेदन के अनुसार वरीय पुलिस पदाधिकारी के आने के बाद ही सभी लोगों को बंधन से मुक्त किया गया.
आवेदनकर्ता चौकीदार मो जाहिद ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर बारसोई थाना में कांड संख्या 119/2019 धारा 147, 149, 186, 323, 332, 341, 342, 353, 504, 506 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इधर प्राथमिकी दर्ज कर लेने के उपरांत ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ग्रामीणों का कहना है कि एक तो पुलिस बिना किसी सबूत के गांव में किसी सम्मानित व्यक्ति के घर में घुस जाती है और इसके विरूद्ध आवाज उठाने पर न्याय के बदले प्राथमिकी दर्ज किया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि मौके पर उपस्थित डीएसपी पंकज कुमार ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया था परंतु अब तो अन्याय हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें