कटिहार : जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहरागाछी बूथ संख्या 151/152 पर मतदान कक्ष के प्रवेश द्वार पर स्कूली बच्चे की नियुक्ति विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा बतौर वॉलेंटियर की गयी है. नाबालिग बच्चे के गले में कार्ड होल्डर भी दिया गया है. स्थानीय मतदाताओं द्वारा आपत्ति दर्ज किराये जाने के बाद इन वॉलेंटियरो द्वारा स्थानीय भाषा का प्रयोग कर ‘फलां’ को वोट देने की बात कही जा रही है.
इस बाबत पीठासीन अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देने पर असमर्थता जताते रहे. इस बीच पहुंचे ऑब्जर्वर के पास आपत्ति दर्ज किये जाने पर आवश्यक निर्देश दिये गये कि वॉलेंटियरो की नियुक्ति निःशक्त वृद्ध महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए की गयी है. सवाल उठता है कि बच्चे इस कार्य में कितने कुशल और सफल होंगे. क्या चुनाव आयोग की ओर से मिले गाइड लाइन के तहत किया है.