18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या में विराजमान है रामलला, मंदिर तो वहीं बनेगा : उमा भारती

कटिहार : भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री व केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. अयोध्या में रामलला विराजमान हैं, इसलिए मंदिर तो वहीं बनेगा. साहिबगंज से गंगा नदी पार कर वाया कटिहार दिल्ली जाने के क्रम में राजधानी […]

कटिहार : भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री व केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. अयोध्या में रामलला विराजमान हैं, इसलिए मंदिर तो वहीं बनेगा. साहिबगंज से गंगा नदी पार कर वाया कटिहार दिल्ली जाने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस में सवार होने से पूर्व उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जहां रामलला विराजमान हैं, वहीं राम मंदिर बनेगा. इसे कोई ताकत रोक नहीं सकती है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप व ऐश्वर्या के बीच उठे विवाद के संबंध में पूछने पर उमा भारती ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. मंत्री भारती ने कहा कि मोदी सरकार पिछली सभी सरकारों से बेहतर काम कर रही है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. गंगा किनारे सभी गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. अब ऐसे ओडीएफ हो चुके गांवों में प्लांटेशन व पशुपालन का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के अधिकांश गांवों में विकास का काम चल रहा है.

शनिवार को वह झारखंड के साहेबगंज में सरकार की योजना पूरी होने के बाद उद्घाटन कर दिल्ली लौट रही हैं. वर्तमान केंद्र सरकार जितना विकास का काम की है, उतना विकास अब तक की पिछली सरकार में नहीं हुआ था. झारखंड के साहेबगंज में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद स्टीमर से गंगा नदी पार कर मंत्री उमा भारती मनिहारी पहुंचीं. मनिहारी से सड़क से वह कटिहार जंक्शन पहुंची. कटिहार के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर डीएम पूनम ने बुके देकर मंत्री का स्वागत व अगुवानी की. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाहनों के काफिले के साथ मंत्री उमा भारती मनिहारी से कटिहार पहुंची. कटिहार जंक्शन में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. कई थानों की पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था.

मौके पर एसपी विकास कुमार, अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, ओएसडी शंकर शरण, वरीय उप समाहर्ता विपिन कुमार यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. इधर केंद्रीय मंत्री उमा भारती की अगुवानी व स्वागत में एक भी भाजपा नेता स्टेशन पर नजर नहीं आये. स्थानीय राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब हो इसके पूर्व जब भी उमा भारती कटिहार आयीं, तब स्थानीय भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था. पर, इस बार उनके आगमन पर भाजपा नेताओं की गैर मौजूदगी ने कई तरह के कयास को जन्म दे दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel