13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर तीन बच्चों के साथ महिला ने लिया यह खौफनाक फैसला, उसके बाद…

कटिहार : एक महिला के तीन मासूम बच्चों संग कोसी नदी में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. जिससे तीनों बच्चे डूब गये. दो बच्चियों का शव सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जबकि सबसे छोटा बच्चा का शव नहीं मिला है. महिला को स्थानीय मछुवारे ने डूबने से बचा लिया. इस […]

कटिहार : एक महिला के तीन मासूम बच्चों संग कोसी नदी में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. जिससे तीनों बच्चे डूब गये. दो बच्चियों का शव सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जबकि सबसे छोटा बच्चा का शव नहीं मिला है. महिला को स्थानीय मछुवारे ने डूबने से बचा लिया. इस वाकये में तीन बच्चों के साथ डूब मरने के प्रयास में एक मां के सामने तीनों जिगर के टुकड़े नदी के कोख में समा गये. महिला बच्चों को नदी के बीच खोकर खुद मौत के मुंह से बाहर निकल आयी.

घटना शनिवार की बतायी गयी है. कुरसेला थाना पुलिस ने सोमवार को नदी में डूबे तीन मासूम बच्चों में दो बच्चियों का शव सोमवार को खेरिया घाट के समीप नदी किनारे से बरामद किया है. नदी में डूबे महिला का तीसरा मासूम पुत्र बरामद नहीं हो सका है. पुलिस ने नदी से बरामद दोनों मासूम बच्चियों के शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम लिये कटिहार भेज दिया है. जानकारी अनुसार नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के मुकेश मंडल की पत्नी नीलम देवी (28) ने क्रमश छह वर्ष, पांच वर्ष की दो पुत्री व तीन वर्षीय पुत्र के साथ कोसी सेतु कुरसेला के नीचे डूब मरने के लिये नदी में छलांग दिया. पानी में छलांग लगाने से पूर्व तीनों बच्चों को खुद के साथ साड़ी में बांध लिया था.

गहरे पानी में जाकर तीनों बच्चे नदी में मां के सामने डूब कर नदी के तेज प्रवाह में बह गये. महिला के डूब मरने के प्रयासों के बाद भी वह नदी में डूब नहीं सकी. पत्थर टोला गांव के समीप नदी के प्रवाह में किनारे लग गयी. किनारे आकर महिला गंगा मैया को डूबा कर मौत नहीं देने के लिये कोसते हुए रोने लगी. चरवाहों ने महिला को रोते देख गांव के लोगों को इसकी जानकारी देकर उसे उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया.

पुलिस जानकारी में महिला माईका के परिजनों के साथ फुलवरिया पंचमा चली गयी. महिला का ससुराल नवगछिया इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर और माईका कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचमा पड़ता है. महिला के डूब मरने के पीछे ससुराल पक्षों द्वारा प्रताड़ना की बातें सामने आयी है. जिस वजह से महिला ने बच्चों संग नदी में डूब मर जाने का कठोर निर्णय लिया. चर्चा है कि महिला के डूबने की घटना के दो दिन पूर्व महिला के साथ ससुराल पक्षों ने शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने का कार्य किया था.

नवगछिया इस्माईलपुर के लक्षमीपुर में महिला की शादी मुकेश मंडल के साथ सात वर्ष पूर्व हुई थी. हृदय विदारक घटना को सुनने जानने वाले हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. एक तरफ सरकार महिला उत्थान नारी सुरक्षा का नित्य नये कानून बनाकर व योजना चला कर अधिकार दे रही है. इससे इतर समाज के बीच दबी कुचली निरीह प्राणी बनी नारी प्रताड़ना के आगे हार कर बच्चों संग आत्महत्या का निर्णय ले रही है. इस तरह की स्थितियां सरकार और समाज के सामने सवाल बना है. इधर कुरसेला पुलिस ने शव बरामद होने के बाद मामले की तहकीकात तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें-
हाजीपुर यूनियन बैंक में ग्राहक बनकर घुसे अपराधी, 10 लाख लूट कर फरार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel