कटिहार जदयू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ ने रविवार को जिला अतिथि गृह में जिला कार्यकारिणी का मनोनयन पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निरंजन पोद्दार ने किया. संचालन जिला उपाध्यक्ष मोनू चौधरी ने किया. जिला अध्यक्ष निरंजन पोद्दार ने बताया कि जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए 11 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 11 सचिव, दो प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष तथा सभी 16 प्रखंडों में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सभी को मनोनयन पत्र दिया गया. कहा कि कटिहार जिला के सभी सात सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ क्रमबद्ध तरीके से पंचायत में काम कर रही है. चुनाव में फिर से नीतीश 225 के संकल्प को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. मौके पर जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, जिला संगठन प्रभारी चंदन पटेल, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश महासचिव रौशन अग्रवाल, प्रदेश सचिव शिव अग्रवाल, रंजीत जायसवाल, रेखा साह, करण कुमार महानगर अध्यक्ष अमित शाह, अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जबकि सतीश ठाकुर, शंकर चौधरी, श्याम लाल यादव प्रमोद राय, समी रहमानी, मुकेश कुमार उरांव, राजेश चमरिया, गुंजन सिंह, अंकित सिंह, लालू यादव, रामनाथ राय, संजीव श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, इम्तियाज हैदर, उदय सिंह, अमित शाह, पंकज कुमार श्याम बाबू भगत, मेघराज भगत संतोष अग्रवाल, मनोज जायसवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

