32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें

सदर अस्पताल में डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें

– जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल की सुविधाओं की समीक्षा कर दिये निर्देश कटिहार सदर अस्पताल के प्रशासन एवं व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहुत की गयी. शुक्रवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में डीएम ने सदर अस्पताल 24 घंटे दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की विन्दुवार समीक्षा की. डीएम ने ओपीडी के समय सभी चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति शत-प्रतिशत उपस्थित रहने का आदेश दिया. साथ ही सदर अस्पताल में जेनरेट विद्युत आपूर्ति के लिए नव चयनित एजेन्सी को इस माह के अन्त तक सेवा प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिया. डीएम ने आधुनिक फिजियोथेरेपी नव निर्मित भवन में सचालन करने व अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं मरीजों का मुफ्त गुणवत्तापूर्ण भोजन ससमय उपलब्ध कराने का आदेश दिया. बैठक में समीक्षा के दौरान जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सदर अस्पताल में माह अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कुल 167592 मरीजों का ओपीडी रजिस्ट्रेशन किया गया ). जिसमें कुल 112633 स्केन एण्ड शेयर किया गया है. सदर अस्पताल में डायलसिस के कुल 222 मरीज, सीटी स्कैन मे कुल 422 मरीज, एक्सरे जांच के कुल 15836 मरीजों को उक्त सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सदर अस्पताल परिसर में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द में कुल 267 कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का बेहतर ईलाज किया गया है. सदर अस्पताल में स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट में कुल 452 नवजात कमजोर शिशु का ईलाज किया गया है. सदर अस्पताल में कुल 424 औषधि में से 374 औषधि मरीजो को उपलब्ध करायी जा रही है. सदर अस्पताल में मातृत्व स्वास्थ्य अन्तर्गत कुल 7943 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित नॉर्मल प्रसव एवं कुल 734 शल्य प्रसव कराया गया है. शिशु स्वास्थ्य अन्तर्गत 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण किया गया. परिवार नियोजन के तहत सदर अस्पताल में कुल 540 महिला बंध्याकरण एवं एक पुरूष नसबंदी की किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel