– दो जगहों पर कार्य को लेकर तैयारी हो रही है जोरशोर से कटिहार केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का दस सितम्बर को कटिहार आने की संभावना जतायी जा रही है. इसको लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है. पुष्टी किसी भी पदाधिकारियों द्वारा नहीं की गयी है. कई विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि फोनिक रूप से आने की सूचना पर वे लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. मानना है कि जिले के हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत के भरागांव में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आगमन हो सकता है. आगमन का मुख्य उद्देश्य मखाना बोर्ड गठन को लेकर बताया जा रहा है. हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत के भर्रा गांव में किसानों द्वारा अलग- अलग स्टॉल लगाये जाने की बात कही जा रही है. कई किसानों के बीच इसको लेकर तैयारी की जा रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी की जा रही है. अभी से पंडाल आदि बनाये जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. भर्रा गांव में मखाना किसानों के साथ बातचीत करेंगी. ऐसा चयनित किसानों का कहना है. साथ ही अलग- अलग स्टॉल लगाये जाने के आदेशों का पालन किसानों द्वारा की जा रही है. सूत्रों के अनुसार छिटाबाड़ी में वितमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक रिसोर्ड भी बुक किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

