14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण अग्निकांड में आठ परिवारों के 10 घर जलकर राख

भीषण अग्निकांड में आठ परिवारों के 10 घर जलकर राख

– 5.19 लाख नकद सहित घर का सारा सामान स्वाहा फलका फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत की रहमत नगर पोखरिया टोला में रविवार की देर रात अचानक लगी आग ने देखते ही देखते आठ परिवारों के 10 घरों को लील ली. अग्निकांड में न केवल घरेलू सामान और मवेशी का नुकसान हुआ. बल्कि 5.19 लाख की नकदी भी जलकर खाक हो गयी. निवासियों व अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी. रविवार रात करीब दो बजे मो पप्पू के घर में अचानक आग लग गयी. परिवार के सदस्य रात का भोजन करके सो चुके थे. जब अचानक धुआं और लपटें उठने लगी. आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोसी घरों तक पहुंच गयी. जिसमें कलीम, मुबारक, गुलजार, बेगम खातून, बाबुल, मोजीम और मसीना खातून के घर शामिल थे. कुल मिलाकर आठ परिवार प्रभावित हुए. जिनके 10 घर पूरी तरह नष्ट हो गये. अग्निकांड में तीन मवेशियों की भी मौत हो गयी. घरों में रखे अनाज, कपड़े, जेवरात, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे घर से कोई सामान निकालने में असमर्थ रहे. मो पप्पू आलम ने कहा, हमारा सारा सामान जल गया. 18 हजार नकद भी शामिल थे. हम रात में सोए हुए थे. अचानक सब कुछ खत्म हो गया. कलीम के परिवार ने दो घर खो दिया. अनाज, जेवर, कपड़े और 15 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गये. मुबारक ने बताया कि उनके घर का सारा सामान, अनाज, कपड़े, जरूरी कागजात और 36 हजार नकद नष्ट हो गये. सबसे दर्दनाक कहानी गुलजार की है. जिन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए मखाना बेचकर रखे 1.5 लाख खो दिये. उन्होंने शादी के लिए खरीदे गये गोदरेज अलमारी, फ्रिज, फर्नीचर और अन्य उपहार सामान भी आग की भेंट चढ़ गये. गुलजार ने आंसू भरी आंखों से कहा, बेटी की शादी की तैयारी में रखे पैसे और सामान सब जल गया. अब शादी कैसे होगी. बेगम खातून के दो घर जलने से 4 लाख रुपये नकद, जेवरात और जरूरी दस्तावेज नष्ट हो गये. बाबुल, मोजीम और मसीना खातून के परिवारों का सारा सामान बर्बाद हो गया. वे पूरी तरह बेघर हो चुके हैं. कुल नुकसान की अनुमानित राशि लाखों में है. भावनात्मक क्षति का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत फलका पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और अग्निशमन टीम की संयुक्त कोशिश से आग पर काबू पाया. यदि समय पर मदद न पहुंचती, तो आग आसपास के अन्य घरों तक फैल सकती थी. पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय मुखिया और सीओ को घटना की जानकारी दी. सीओ सौमी पोद्दार ने तुरंत राजस्व कर्मचारी को भेजकर घटना की जांच करायी. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि प्रदान की जायेगी. हम हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रविंद्र सिंहा मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और विभाग की ओर से आपदा राहत सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जायेगी. हम परिवारों की मदद के लिए हर कदम उठायेंगे. यह फिलहाल, पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे या रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं. प्रशासन की ओर से जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel