9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 1.25 करोड़ लोन बांटे

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 1.25 करोड़ लोन बांटे

कोढ़ा कृषि व ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पवई शाखा द्वारा विशेष कृषि ऋण शिविर लगाया गया. शिविर में जीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. बैंक के डिप्टी रीजनल हेड अखिलेश कुमार व जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने संयुक्त रूप से महिलाओं को ऋण वितरित किया. उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी. डिप्टी रीजनल हेड अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना यूनियन बैंक की प्राथमिकता है. बैंक हमेशा ऐसी योजनाओं को प्रोत्साहित करता है जो गांव की आर्थिक दशा को सुधारने में योगदान दें. उन्होंने जीविका समूहों की कार्यप्रणाली और अनुशासन की भी सराहना की. जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु ने कहा कि जीविका के स्वयं सहायता समूह महिलाओं को सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि आत्मबल और पहचान भी प्रदान करते हैं. बैंक और जीविका का यह समन्वय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का कार्य कर रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं. उन्हें यह ऋण विभिन्न आजीविका गतिविधियों जैसे डेयरी, कृषि कार्य, सिलाई-कढ़ाई, छोटे व्यापार एवं पशुपालन के लिए प्रदान किया गया है. इससे महिलाओं को न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता मिलेगी बल्कि उनके परिवारों की आमदनी भी बढ़ेगी. कार्यक्रम का संचालन यूनियन बैंक पवई शाखा के शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया. अंत में उपस्थित अधिकारियों ने समूहों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel