बिहार : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार में इन दिनों ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा कर रहे हैं. यात्रा की कड़ी में सोमवार को उनकी यात्रा दरभंगा पहुंची. जिले में पहुंचने पर उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया से बातचीत की. शहर में पदयात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और फूलों की माला से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कन्हैया की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है
थाली बजाने से नहीं खत्म हुआ था कोरोना : कन्हैया
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेरोजगारी भी तो महामारी है, यह भी थाली बजाने से भाग जाती. हम शाम तक थाली पीटते रहे, लेकिन बेरोजगारी भागी नहीं. वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नहीं भागी थी.
बच्चों को नौकरियां नहीं मिलीं
उन्होंने कहा कि आज हम दरभंगा में झुनझुना इसलिए बजा रहे थे कि सरकार हमारी पहचान के आधार पर हमें लड़ाकर हमारे हाथों में नफरत का झुनझुना थमा देती है. रोजगार के नाम पर उनके बच्चे बीसीसीआई में नौकरी पा गए, देश से लेकर विदेश तक में नौकरी कर रहे हैं. लेकिन, हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिलीं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी
कांग्रेस नेता ने कहा, “वोट हम लोग देते हैं, तभी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं. आप रोजगार के नाम पर हमारे हाथ में झुनझुना थमाए हैं, तो हम आपके नाम पर आपके हाथ में झुनझुना थमा देंगे. इसके बाद आपके बच्चों के हाथ में खुद-ब-खुद झुनझुना ट्रांसफर हो जाएगा.”
इसे भी पढ़ें : Patna : युवक के किडनी में था कैंसर, डॉक्टरों ने इनफेक्टेड हिस्से को निकालकर बचाई जान