13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार ऑटो पेड़ से टकराया, युवक की मौत, चार घायल

भभुआ-मोहनिया सड़क पर परसिया के समीप शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे में रेलवे की परीक्षा देकर लौट रहे एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी

भभुआ सदर. भभुआ-मोहनिया सड़क पर परसिया के समीप शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे में रेलवे की परीक्षा देकर लौट रहे एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक सोनहन थाना क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी लल्लु शंकर दुबे का बेटा दीपांशु कुमार दुबे बताया जाता है. इस हादसे में बुरी तरह से घायल महिला बहेरी गांव निवासी जयप्रकाश पांडे की पत्नी सूर्यमुखी देवी को सदर अस्पताल लाये जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, घायल हुए भभुआ शहर के वार्ड 16 निवासी बृजेश जायसवाल के बेटे पंकज जायसवाल, चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव निवासी सुरेश उपाध्याय के बेटे शुभम उपाध्याय और दुर्गावती थाना क्षेत्र के पंचलिखि गांव निवासी रामरतन पाल के बेटे अशोक कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ऑटो का चालक वाहन छोड़ मौके से भाग निकला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं, पेड़ से टकराये ऑटो को जब्त कर पुलिस द्वारा थाने लाया गया है. तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुआ ऑटो हादसे के संबंध में ऑटो में सवार रहे प्रत्यक्षदर्शी रहे पंकज जायसवाल ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद शनिवार सुबह हमलोग मोहनिया रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर भभुआ आ रहे थे. मृत युवक जो रेलवे भर्ती की परीक्षा देकर वाराणसी से लौट रहा था, वह ऑटो में आगे बैठा हुआ था. चालक के साथ दीपांशु के अलावा एक और युवक बैठा हुआ था, जबकि अन्य लोग पीछे के सीट पर बैठे थे. आने के क्रम में ही ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी और तेज रफ्तार के कारण ही परसिया गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. उसके बाद सभी लोग बुरी तरह से घायल होकर ऑटो से बाहर गिर पड़े और अचेत हो गये. वहीं, आगे बैठे दीपांशु का सिर टकराने से वह भी घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी. = घटना की जानकारी पर सदर अस्पताल में लगी भीड़ इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत युवक के परिजन सहित लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. यहां रखे शव से लिपटकर मां व बहन सहित परिजन दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे. हादसे की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृत युवक के चाचा व शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार द्विवेदी भी सदर अस्पताल पहुंचे. उनका कहना था कि मृतक उनका भतीजा था और पढ़ने में काफी तेज था. वह रेलवे भर्ती की परीक्षा देने के लिए वाराणसी गया हुआ था. परीक्षा समाप्त होने के बाद वह ट्रेन से सुबह में मोहनिया रेलवे स्टेशन उतरा था और वहां से भभुआ आने के क्रम में जिस ऑटो में वह सवार था, वह सुबह चार बजे परसिया के समीप पेड़ से टकरा गया और उनके भतीजे को सिर में अत्यधिक चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गयी. = आये दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान ऑटो के तेज रफ्तार में चलने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर चिंतित नहीं दिख रहा है. ऑटो चालक नंबर पकड़ने में तेज रफ्तार में ऑटो चला रहे है और उनके इस चक्कर में लोगों की जान जा रही है. सदर अस्पताल में घटना की जानकारी पर जुटे लोगों का कहना था कि नंबर पकड़ने के फेर में ही चालक ऑटो रफ्तार में चला रहे है जिसके चलते भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर आये दिन लोग हादसे का शिकार बन रहे है. जिला प्रशासन द्वारा इनके रफ्तार पर लगाम कसने की सख्त जरूरत है. = ऑटो जब्त कर की जा रही कार्रवाई शनिवार सुबह परसिया गांव के समीप हुए हादसे के बाद भभुआ पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि ऑटो जब्त कर ली गयी है. परिजनों द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel