भभुआ सदर. शनिवार को भभुआ प्रखंड के ओदार गांव में खंभे को सहारा देने के लिए लगे स्टेक में उतरे हाइवोल्टेज करेंट की चपेट में आने से 23 वर्षीय एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक ओदार गांव निवासी बगेदन चंद्रवंशी का बेटा बिट्टू चंद्रवंशी बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी और इसके बाद बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने युवक के शव को कुदरा-भभुआ मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. ग्रामीणों के शव को सड़क पर रखने से सड़क तीन घंटे तक जाम की चपेट में रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इधर, सूचना मिलते ही भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती, सोनहन थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित और विद्युत विभाग एसबीपीडीसीएल के सहायक कार्यपालक अभियंता मो इमरान अंसारी व कनीय विद्युत अभियंता, ग्रामीण सोनू कुमार मौके पर पहुचे. इस दौरान बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सहित मौके पर पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे बाद जाम समाप्त किया. घटनास्थल पर पहुंचे भभुआ बीडीओ सतीश कुमार ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है. आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. सड़क जाम हटने के बाद सोनहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां पंचनामे के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. = खेत पर जाने के दौरान हुआ हादसा घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे ओदार गांव निवासी कुंदन सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को 23 वर्षीय बिट्टू दोपहर में खेत घूमने जा रहा था. खेत पर जाने के लिए सड़क से उतरकर जाना पड़ता है. जहां सड़क से उतरना है, वहीं पर खेती के लिए बिजली विभाग द्वारा बिजली का खंभा गाड़ा गया है, जिसे सहारा देने के लिए लोहे के तार का स्टेक लगाया गया है. उसी स्टेक में हाइटेंशन करेंट उतर रहा था, जिसे सहारे के लिए पकड़ते ही युवक करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि, परिजन युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. पता चला है कि मृतक बिट्टू तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सबसे बड़े भाई का नाम विकास कुमार, दूसरे भाई का नाम रिपु कुमार है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर बतायी जा रही है, जिसे देखते हुए बसपा नेता लल्लू पटेल ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुए मौत पर चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

