19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामानुजन व सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए 27 तक कर सकते हैं आवेदन

ऑनलाइन परीक्षा में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं ले सकते हैं भाग

ऑनलाइन परीक्षा में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं ले सकते हैं भाग = राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेगा लैपटॉप = बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने जारी किया निर्देश भभुआ नगर. राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) के अवसर पर प्रदेश के कक्षा छह से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स तथा सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 आयोजित किये जायेंगे. विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तारामंडल पटना द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. जारी किये गये निर्देश के अनुसार प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इच्छुक विद्यार्थी 27 नवंबर तक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सबमिट करने के बाद परीक्षार्थी 28 नवंबर तक ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को आयोजित की जायेगी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा तिथियों में परिवर्तन भी संभव है. जिले में आयोजित दोनों परीक्षाओं का केंद्र पॉलिटेक्निक संस्थान या राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय को बनाया गया है. प्रत्येक परीक्षा में 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. हर प्रश्न चार अंक का होगा, जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक की नकारात्मक कटौती की जायेगी. परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संपन्न होगी, ताकि अधिकतम संख्या में छात्र-छात्राएं सहभागी बन सकें. प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को राज्य व जिला स्तर पर आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे. वहीं, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5000, द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र को 3000 की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. विभाग का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य गणित और विज्ञान विषयों में विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण अध्ययन के लिए प्रेरित करना है. किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी या दिशानिर्देश के लिए विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. परीक्षा आयोजन से संबंधित सभी अद्यतन सूचनाएं वहीं उपलब्ध करायी जायेंगी. = 10 से पांच तक चार पालियों में होगी परीक्षा श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स तथा सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चार पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम पाली 10 से 11, दूसरी पाली 12 से एक, तीसरी पाली दो से तीन तथा चौथी पाली चार से पांच बजे तक चलेगी. परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर ऑनलाइन मोड में संपन्न होंगी. विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से परीक्षा संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विभाग ने छात्रों से समयानुसार निर्धारित पाली में शामिल होने की अपील की है. सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक परीक्षार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन कराने पर जोर दिया गया है, साथ ही निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी छात्रों की सहभागिता बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel