15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 21 जून को जिले के सभी विद्यालयों में मनाया जायेगा योग दिवस

21 जून को पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा.

भभुआ नगर. 21 जून को पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इधर, जिले के सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि आगामी 21 जून को सुबह 6.30 से 7.45 बजे तक योग कार्यक्रम आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को योग संगम के रूप में मनाया जायेगा. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अन्य कर्मचारी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे. साथ ही कहा है कि प्रधानाध्यापक विद्यालयों में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करेंगे. छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि स्कूलों को खोलकर बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कॉमन योगा प्रोटोकॉल (सीवाइपी) के अनुसार योगाभ्यास कराया जायेगा. स्कूलों को यह प्रोटोकॉल आइडीवाई पोर्टल से डाउनलोड कर क्रियान्वयन करना है. इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रखा गया है. डीइओ ने जारी निर्देश में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सभी विभाग द्वारा जारी वेबसाइट https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कार्यक्रम के बाद रिपोर्ट तैयार कर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा. गौरतलब है कि 21 जून तक ग्रीष्मावकाश के कारण विद्यालय बंद है. ऐसे में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम होने की संभावना है. योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयारी की समीक्षा की जा रही है. प्रत्येक प्रखंड में संबंधित शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों में योग दिवस की तैयारी सुनिश्चित करें और कार्यक्रम के फोटोग्राफ व रिपोर्ट राज्य कार्यालय को भेजेंगे. हर आयु वर्ग के लिए योग लाभकारी विशेषज्ञों का मानना है कि यदि प्रतिदिन केवल 30 मिनट योग किया जाये तो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा और अवसाद जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है. ध्यान और जप मानसिक विकारों जैसे तनाव, चिंता और अनिद्रा के लिए अत्यंत प्रभावी उपाय हैं. ध्यान चित्त को स्थिर करता है, जबकि जप मन को एकाग्र बनाता है. मन शांत होगा, तभी जीवन में सच्चा संतुलन आयेगा. हर आयु वर्ग के लिए योग लाभकारी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लिंक भी प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel