13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : पहाड़ी वादियों के बीच लगाया गया योगाभ्यास शिविर

जिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वन प्रमंडल कैमूर के विभिन्न रेंजों के पहाड़ी वादियों सहित कई जगहों पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया.

भभुआ. जिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वन प्रमंडल कैमूर के विभिन्न रेंजों के पहाड़ी वादियों सहित कई जगहों पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी कैमूर चंचल प्रकाशम सहित वन प्रमंडल के रेंज अधिकारियों सहित महिला तथा पुरुष आरक्षी और अन्य वन्य कर्मी भी शामिल थे. इन योग शिविरों में योग प्रशिक्षकों द्वारा अनुलोम विलोम, कपालभाति, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि सहित अन्य तरह के योगों का जहां अभ्यास कराया गया. वहीं, डीएफओ द्वारा मनुष्य के जीवन में योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ और रोग प्रतिरोधक क्षमता में होने वाले वृद्धि आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. इधर, वन प्रमंडल कैमूर के सौजन्य से ही जिले के रामगढ़ प्रखंड में बनाये गये वन्य जीवों के रेस्क्यू सेंटर पर भी योगाभ्यास शिविर का आयोजन कराया गया. साथ ही बताया गया कि 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए इसलिए चुना गया है कि क्योंकि यह ग्रीष्म संक्राति का दिन होता है, जो उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. इसका योग के साथ अध्यात्मिक महत्व है. कार्यक्रम में रेंज पदाधिकारी भभुआ मनोज कुमार, रेंज पदाधिकारी मोहनिया आरती मौर्य, वन परिसर पदाधिकारी राकेश कुमार सहित आरक्षी मनीष कुमार, रामेश्वर रविदास, प्रिया राज, खुशबू कुमारी तथा अन्य वनकर्मी और जलदाहा के प्रधानाध्यापक नंदलाल कुशवाहा तथा बच्चे भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel