मुआवजे की मांग करने पहुंचे किसानों को नहीं मिला ठोस जवाब चांद. प्रखंड से होकर गुजरने वाली भारत माला परियोजना बनारस टू रांची-कोलकाता का काम शुरू हो गया है, लेकिन किसानों की भूमि का मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है. काम लगाने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के साथ अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं. जेसीबी की मदद से काम शुरू भी कर दिया गया है. जबकि पूर्व में कार्य शुरू करने के लिए किसानों के धान की फसल को रौंद दिया गया था, लेकिन उस समय काम शुरू नहीं हुआ और अब जाकर काम शुरू होने जा रहा है. किसानों को अब तक मुआवजा भी नहीं मिला है, जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है. खैटी गांव में पुलिस प्रशासन के साथ प्रखंड तथा जिला स्तर के पदाधिकारी भारत माला परियोजना की भूमि का मुआयना किये और सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. यहां अधिकारियों को देख गांव के लोग भी काफी संख्या में मौजूद हुए और मुआवजा की मांग करने लगे, परंतु इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया. सिर्फ यह कहकर टाल दिया गया कि मुआवजा दिया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भूमि का मुआवजा दिया जाये, उसके बाद काम शुरू किया जाये. मौके पर खैटी गांव के नथुनी प्रजापति, मुसई राय, जितेंद्र यादव, मन्नू शर्मा, मनोज यादव, लालजी यादव, विकास यादव, लक्ष्मण यादव ने कहा कि अभी तक किसी को भूमि का मुआवजा नहीं मिला और काम शुरू कर दिया गया है. पहले भूमि का मुआवजा दिया जाये, उसके बाद काम शुरू करें. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि जो रैयत अपना दस्तावेज जमा किये हैं, उनके दस्तावेज विभाग को भेजे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

