प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण
राखी बांधने के लिए मायके आ रही महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला चांद थाना क्षेत्र के गेहुंआ गांव निवासी धर्मेंद्र राम की पत्नी सितारा देवी बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह सितारा देवी चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव से अपने भाई श्रीनिवास राम को राखी बांधने के लिए अपने पति धर्मेंद्र राम के साथ बाइक से आ रही थी. जैसे ही वह चांद-चैनपुर पथ पर खरीगावां के पास पहुंची, उसकी साड़ी का पल्लू बाइक के पिछले टायर में फंस गया. इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में सितारा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना पति धर्मेंद्र राम ने परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले गये. वहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

