मोहनिया शहर.
थाना क्षेत्र के पानापुर गेट के पास सोमवार को बाइक सवार के सामने एक हिरण आने से वह दुर्घटना हो गया. इससे बाइक पर सवार मां की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार मृतका के पुत्र और बहू गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया. मृतक बघिनी गांव निवासी प्रेमचंद्र की 60 वर्षीय पत्नी कस्तूरबा देवी व घायलों में उनका पुत्र अजय कुमार और पुत्रवधू रेखा कुमारी शामिल है. जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सास, बहु व बेटा तीनों लोग रामगढ़ से अपने गांव बघिनी लौट रहे थे. जैसे ही वे पानापुर गेट के पास पहुचे की अचानक बाइक के सामने एक हिरण आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया. हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही वृद्ध महिला कस्तूरबा देवी ने दम तोड़ दिया.हादसे के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:
पानापुर गेट के पास सड़क हादसे में वृद्धा कस्तूरबा देवी की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. बेटे और बहू घायल हालत में अस्पताल में हैं. मां को खोने और पत्नी को घायल देखने के बाद बेटा बेसुध होकर बार-बार रो पड़ता है. बहू की स्थिति देख परिवारजन संभल नहीं पा रहे. गांव के घर-आंगन में सिर्फ चीख-पुकार गूंज रही है. परिजन ढांढ़स बंधाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, हर किसी की आंखें नम थी कस्तूरबा देवी के निधन से परिवार पर गहरा दुख और खालीपन छा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कस्तूरबा देवी गांव-घर में मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं, उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है.
क्या कहते हैं मोहनिया थाने के एसआइ इस संबंध में मोहनिया थाना के एसआइ आनंद कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान ही एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

