फोटो 70, महासम्मेलन में लोगों को संबोधित करते बक्सर सांसद सुधाकर सिंह. 71, महासम्मेलन में भाग लेते लोग. प्रतिनिधि, भभुआ जिले के मनिहारी बाजार में राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किसान महासम्मेलन सह पूर्व कृषि मंत्री सह बक्सर सांसद का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न भागों से किसान अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि सीमेंट, बालू से लेकर हर सामान की कीमत फिक्स है, पर किसानों के अनाज की कोई कीमत फिक्स नहीं है. सरकार अगर किसानों का भला नहीं कर सकती, तो किसानों को उनके हाल पर ही छोड दे. काला कानून बना कर किसानों के हित के साथ खिलवाड़ नहीं करें. उन्होंने कहा कि आज का किसान भूखा है और कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. जबकि किसानों के श्रम से केवल देश की भूख ही नहीं मिटती बल्कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था चलती है. एमएसपी की गारंटी नहीं होने से बिचौलियों की मनमानी बढ़ गयी है और अपनी ही फसल को औने-पौने दाम पर बेचने का मजबूर है. भूमि अधिग्रहण के मामले में भी किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. सरकार औने-पौने दाम पर किसानों का जमीन हड़पना चाहती है. सरकार की मंशा भारतमाला परियोजना में किसानों को उचित मुआवजा देना का नहीं था. जब किसानों ने आंदोलन किया, तो मुआवजा बढ़ाया गया लेकिन, अभी भी उचित मुआवजा किसानों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को बैंक छ प्रतिशत पर ऋण देती है और किसानों से 20 से 30 प्रतिशत पर ऋण वसूला जाता है. हमारी सरकार बनी तो हम किसानों के हित में कानून लायेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर किसानों और मजदूरों का नाम काटा जा रहा है. सरकार राशन कार्ड और आधार कार्ड को नहीं मान रही है. किसान, मजदूर और गरीबों को मतदान से वंचित कर चुनाव जीतने की साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ हम आंदोलन करेंगे. राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता ने कहा कि खेतों के सिंचाई को लेकर सरकार बड़ा दावा करती है. लेकिन, आज नहरों के माइनर बदहाल हैं, किसानों को पटवन के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है. वर्षों से किसान बदहाल सिंचाई व्यवस्था का दंश झेल रहे हैं. महासम्मेलन में जिला अध्यक्ष अकलू राम, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बीरेंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव भोलनाथ सिंह यादव, राजेश यादव, सुरेश सिंह, जगनारायण यादव, मुन्ना सिंह, आसिफ अंसारी, दीपक,मुकेश पटेल, चंद्रशेखर, पुरुषोत्तम सिंह, जितेंद्र यादव, सरफराज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

