हाटा–महदाईच सड़क पर लोहदन गांव के लोग परेशान
चांद.
प्रखंड अंतर्गत हाटा–महदाईच सड़क पर लोहदन गांव के सामने पिछले चार दिनों से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. बरसात के बाद सड़क पर जलजमाव की स्थिति है और लगभग दो एकड़ धान की फसल पानी में डूबकर खराब हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी के लिए पहले पाइप लगाये गये थे, लेकिन अतिक्रमण कर कई स्थानों पर घर बना दिये गये, जिससे पानी की निकासी रुक गयी है. नतीजा यह हुआ कि सड़क पर पानी भर गया और लोगों को विवश होकर उसी से होकर गुजरना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इस समस्या की लिखित सूचना अंचलाधिकारी चांद और थाने को दी, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है. आवेदन के बाद अंचल कार्यालय से आरओ ने स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया. इस संबंध में अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम भेजी गयी है और जल्द ही इसका निदान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

