21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : विशेष संविदा सर्वेक्षण कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

14 अगस्त से हड़ताल की चेतावनी

भभुआ शहर. विशेष संविदा सर्वेक्षण कर्मी संघ के बैनर तले सोमवार को जिलेभर में कार्यरत विशेष संविदा सर्वेक्षण कर्मियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया. इस दौरान कर्मियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. साथ ही संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 14 अगस्त तक सरकार उनकी समस्याओं पर विचार नहीं करती है, तो सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. संघ के कैमूर जिला अध्यक्ष रवि राज ने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगे विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा नियमित 60 वर्ष किया जाये, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सर्वेक्षण कानूनगो, उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष कार्य अनुभव के लिए पांच अंक जोड़ा जाये. समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन प्रदान किया जाये, संघ के साथ बने पिछले सहमति के आदेश को निर्गत कया जाये, सभी सर्वेक्षण कर्मियों को इएसआइसी कार्ड उपलब्ध कराया जाये. साथ ही इपीएफओ में सरकार की तरफ से अंशदान प्रदान किया जाये. उनका कहना था कि लंबे समय से सरकार से कई बार अपनी मांगों को लेकर गुहार लगायी गयी है. लेकिन, अब तक ठोस पहल नहीं हुई, केवल आश्वासन ही मिला है. यदि हमारी आवाज को अनसुना किया गया, तो हम राज्यव्यापी हड़ताल करने से पीछे नहीं हटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel