19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर में 68.61% हुआ मतदान, चैनपुर में सबसे अधिक तो रामगढ़ में सबसे कम रही वोटिंग

KAIMUR NEWS.बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के तहत कैमूर जिले में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों 203 रामगढ़, 204 मोहनिया (अ.जा.), 205 भभुआ और 206 चैनपुर — में कुल मिलाकर 68.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

चैनपुर की भौगोलिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद जमकर हुई वोटों की बारिश

चैनपुर के ज्यादा मिले मत प्रतिशत के होंगे चौंकाने वाले परिणाम, सरकार का विकास कार्य करेगा काम

भभुआ नागर.

बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के तहत कैमूर जिले में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों 203 रामगढ़, 204 मोहनिया (अ.जा.), 205 भभुआ और 206 चैनपुर — में कुल मिलाकर 68.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इधर, जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सबसे कम मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 67.87 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक मतदान चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 69.42 प्रतिशत हुआ. वहीं, मोहनिया (अ.जा.) में 68.54 प्रतिशत और भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. यह पहाड़ी और दुर्गम इलाका है, जहां मतदान की समय-सीमा सुरक्षा कारणों से शाम 5:00 बजे तक ही निर्धारित की गयी थी. इसके बावजूद मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और अपेक्षा से अधिक लोगों ने मतदान किया. यह उत्साहपूर्ण मतदान लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था और जागरूकता को दर्शाता है. वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार का मतदान प्रतिशत कई राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है. जहां कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे जन असंतोष का संकेत मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे सरकार के विकास कार्यों पर जनता के विश्वास की मुहर भी मान रहे हैं. अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. जब यह तय होगा कि ऊंचा मतदान प्रतिशत बदलाव का संदेश लेकर आया है या फिर जनता ने मौजूदा सरकार के पक्ष में अपना भरोसा जताया है.

सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रकार रहा मतदान प्रतिशत

1. 203- रामगढ़ 67.87 प्रतिशत2. 204-मोहनियां 68.54 प्रतिशत

3. 205- भभुआ 68.47 प्रतिशत

4. 206- चैनपुर 69.42 प्रतिशत

= जिले में औसत मतदान 68.61 प्रतिशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel