भभुआ शहर.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को भभुआ शहर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मतदाताओं को उनके मत का महत्व और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. शहर के वार्ड नंबर चार में बूथ नंबर 163 पर वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी शहर के बिजली कॉलोनी से लेकर पटेल चौक तक निकाली गयी. इस दौरान मतदाताओं को मत का प्रयोग व अधिकार के बारे में जागरूक किया गया. इसके अलावेा मोमबत्ती जलाकर और रंगोली के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह, नप के इओ संजय उपाध्याय, आइसीडीएस के डीपीओ रेखा कुमारी, डीपीओ जलशक्ति मोहन कुमार सिंह, सीडीपीओ नीरू बाला, भभुआ बीडीओ के अलावा राधे सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

