मोहनिया सदर.
रविवार को विश्वकर्मा बैठक भवन में बिहार लोहार महासंघ ने विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक की. इसकी अध्यक्षता राकेश शर्मा व संचालन कृष्णा शर्मा ने किया. बैठक में कहा गया कि विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए तिथि निर्धारित कर स्थल का चयन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि विश्वकर्मा समाज (लोहार, बढ़ई, ठठेरा, सोनार, कोहार) की जनसंख्या आठ प्रतिशत होने के बावजूद भी आज तक हमें राजनीतिक हक प्राप्त नहीं हो सका है. अपना राजनीतिक अधिकार लेने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष रामराज शर्मा ने कहा कि समाज के लोगों ने सभी दलों को वोट देकर सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है़ लेकिन, किसी भी दल ने इस समाज को राजनीतिक भागीदारी देना उचित नहीं समझा. इस दौरान मौके पर जिलाध्यक्ष अमरनाथ शर्मा, कन्हैया शर्मा, सचिव मुराहू शर्मा, अध्यक्ष पप्पू शर्मा, महेंद्र, देवनारायण शर्मा, मीडिया प्रभारी पप्पू शर्मा, सतेंद्र शर्मा आदि कई अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

