भभुआ सदर. शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर जगजीवन स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंकित यादव व बालिका वर्ग में तेजी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उधर, हॉकी में डीएवी जदॅदुपुर ने ट्राइ ब्रेकर में सिंघी विद्यालय को 2-1 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया. शुक्रवार से आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले के कला व संस्कृति पदाधिकारी सौरभ सुमन ने किया. इस मौके पर अतिथियों व आयोजकों व खिलाड़ियों ने भारतरत्न और हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि के बच्चों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता आरंभ किया गया. पहले दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के 1600 मीटर दौड़ के अलावे योग, ताइक्वांडो और हॉकी मैच का आयोजन किया गया. पहले दिन 1600 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से अंकित यादव प्रथम, विराट कुमार ने द्वितीय, रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, बालिका वर्ग में तेजी कुमारी प्रथम, निशि कुमारी द्वितीय और खुशी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ताइक्वांडो अंडर 19 बालक वर्ग में प्रिंस कुमार ने गोल्ड, सत्यम कुमार ने सिल्वर और सचिन पटेल ने ब्रॉन्ज, अंडर 14 वर्ग में पवन कुमार ने गोल्ड, कृष्णा यादव ने सिल्वर और भाग्य पाराशर ने ब्रॉन्ज मेंडल प्राप्त किया. वहीं, अंडर 14 बालिका वर्ग में सृष्टि कुमारी ने गोल्ड, राजलक्ष्मी शेखर ने सिल्वर और अयाती पाण्डेय को ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, अंडर 12 में त्रिशांक देव्यांक को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. उधर, हॉकी के खेल प्रतियोगिता में डीएवी जद्दूपुर और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघी के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया. इसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थी. इसके बाद टाईब्रेकर का निर्णय लिया गया. ट्राइ ब्रेकर में डीएवी जदॅदुपुर ने सिंघी उच्च विद्यालय को 2-1 से पराजित कर दिया. प्रतियोगिता के पहले दिन हुये खेल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को आयोजकों ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. आयोजकों के अनुसार 30 अगस्त को इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, जगजीवन स्टेडियम भभुआ में चैनपुर बनाम नुआंव के बीच फुटबॉल मैच और कबड्डी में बालक वर्ग में दुर्गावती बनाम भभुआ का मैच होगा, तो 31 अगस्त को साइकिल यात्रा और क्रिकेट के मैच आयोजित होंगे. शुक्रवार को जगजीवन स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान जिला हॉकी कोच ओम प्रकाश राम, अजित कुमार, एथलेटिक्स कोच कबीर अली, शारीरिक शिक्षक रमेश कुमार सिंह, रवींद्र पासवान, इम्तियाज अली, रणजीत कुमार, असरफ अली सहित खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

