19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : ग्रामीणों ने किया जगरिया पावर सब स्टेशन का घेराव

प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की बदतर स्थिति को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जगरिया गांव में स्थित पावर सब स्टेशन का घेराव कर उसमें तालाबंदी कर दी.

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की बदतर स्थिति को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जगरिया गांव में स्थित पावर सब स्टेशन का घेराव कर उसमें तालाबंदी कर दी. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सभी फीडर का लाइन बंद कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप था कि चैनपुर फीडर से विद्युत आपूर्ति पिछले 12 घंटे से बंद है. इन 12 घंटे के दौरान सिर्फ आधा से एक घंटे ही विद्युत आपूर्ति हुई. साथ ही रविवार को भी पूरी रात बिजली गायब रही. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जगरिया पावर सबस्टेशन का घेराव कर सभी फीडर का विद्युत आपूर्ति बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण चैनपुर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी है. विगत कुछ दिनों से हो रही बिजली कटौती के कारण लोग परेशान हो चुके हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग को बिजली बिल तो समय से चाहिए, लेकिन जब बिजली देने की बात आती है तो उपभोक्ताओं को सिर्फ बिजली कटौती ही मिलता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया अब गांव में चापाकल की स्थिति चलने का लायक नहीं रह गयी है, जिसके कारण पानी के लिए लोग पूरी तरह सबमर्सिबल पर निर्भर हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र में चल रहे बिजली कटौती के कारण लोगों के सामने पेयजल का संकट मंडराने लग रहा है. # एसडीओ को बुलाने की मांग को लेकर अड़े लोग लगातार बिजली कटौती के कारण आक्रोशित लोगों द्वारा जगरिया पावर सबस्टेशन का घेराव कर बिजली विभाग के एसडीओ को बुलाने की मांग करने लगे. हालांकि, मौके पर मौजूद कनीय विद्युत अभियंता शंभू कुमार सिंह द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. लोगों का कहना था कि जब तक सहायक विद्युत अभियंता नहीं आयेंगे, तब तक कहीं की भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होगी. लोगों का कहना था कि जब चैनपुर फीडर में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा रही है, तो कहीं भी विद्युत आपूर्ति नहीं होगी. मौके पर जिला पर्षद सदस्य कमलेश चौरसिया ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता इमरान अंसारी से बातचीत की गयी, तो उनके द्वारा यहां आने के बजाय प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा यदि बिजली विभाग के अधिकारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के बजाय प्राथमिकी दर्ज करना ही चाहते हैं, तो वे यह कार्य भी करके देख लें. इस दौरान जगरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय पांडेय ने भी एसडीओ से बात की. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि जिनके कंधे पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने की जिम्मेदारी है वही प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं, जबकि जगरिया गांव का हर व्यक्ति विद्युत विभाग के कर्मियों का हमेशा सहयोग करता रहा है. लेकिन लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशानी को देखते हुए पावर सबस्टेशन के घेराव का कदम उठाना पड़ा. # बादल दिखते ही गुल हो जाती है बिजली लोगों का कहना है कि जगरिया पावर सब स्टेशन से हो रही विद्युत आपूर्ति का आलम यह है कि यदि कहीं भी आसमान में बदल दिख जाये, तो बिजली काट दी जाती है. पहले चकाचक रहने वाली बिजली पिछले एक सप्ताह से दूज की चांद हो चुकी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की आंख मिचौनी सिर्फ रात में ही नहीं, बल्कि दिन में भी जारी रहती है. # चैनपुर बाजार में केबल गलने से होती है परेशानी विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए नंगे तारों को हटाकर कवर युक्त तार से बिजली की सप्लाइ की जा रही है, विद्युत विभाग का मानना है कि ऐसे केबल से हो रहे विद्युत आपूर्ति के दौरान दुर्घटना की संभावना कम होती है. लेकिन यही केबल चैनपुर बाजार में गल गल कर गिरने लगे हैं. चैनपुर बाजार में केबल के गल कर टूटने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित रह रही है. एक सप्ताह के भीतर चैनपुर बाजार में केबल गलने की घटना कई बार घट चुकी है. लोगों का कहना है कि विभाग के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण केबल का प्रयोग नहीं किये जाने के कारण लगातार चैनपुर बाजार में तार जलने की शिकायत आ रही है, जिससे लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. बोले अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया कि लगातार केबल मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि पावर सब स्टेशन का घेराव करने आये लोगों को भी जल्द ही बिजली कटौती जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का आश्वासन देते हुए घेराव समाप्त कराया गया और विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी गयी है. इस आश्वासन के बाद लोगों ने सब स्टेशन का घेराव हटा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel