13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास उर्फ लल्लू पटेल बसपा के टिकट पर भभुआ से लड़ेंगे चुनाव

KAIMUR NEWS.बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को भभुआ विधानसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बसपा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि भभुआ विधानसभा सीट पर विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार होंगे.

बसपा के जिलाध्यक्ष ने रामगढ़, मोहनिया के बाद भभुआ में भी टिकट की घोषणा की

सिर्फ चैनपुर में बसपा ने अबतक अपने उम्मीदवार की नहीं की है घोषणा

भभुआ कार्यालय.

बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को भभुआ विधानसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बसपा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि भभुआ विधानसभा सीट पर विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार होंगे. इसके साथ ही जिलाध्यक्ष के जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भभुआ के अलावा कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट से सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू यादव, मोहनिया विधानसभा सीट से ओमप्रकाश दीवाना बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इस तरह से कैमूर जिले के चार में से तीन सीट पर बसपा ने अपनी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अब सिर्फ चैनपुर विधानसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार की घोषणा शेष रह गयी है. जिलाध्यक्ष ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा है कि उक्त तीनों उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने क्षेत्र में प्रत्याशी के रूप में पूरी ताकत से जनसंपर्क व प्रचार प्रसार करेंगे, ताकि बहुजन समाज पार्टी को तीनों सीटों पर जीत हो सके.

टिकट की रेस में एक विकास ने दूसरे विकास को दी मात

भभुआ विधानसभा सीट पर टिकट के रेस में दो प्रबल दावेदार जिला परिषद सदस्य विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल और नगर परिषद के सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी थे . दोनों विकास के बीच टिकट लेने के लिए जबरदस्त होड़ मची हुई थी. दोनों ही विकास पूरी ताकत से क्षेत्र के विकास के नाम पर अपने-अपने टिकट का दावा ठोक रहे थे. लेकिन, टिकट के रेस में जिला परिषद सदस्य विकास उर्फ लल्लू पटेल ने विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी पटखनी देते हुए भभुआ विधानसभा सीट से बसपा का टिकट अपने नाम कर लिया है.

चैनपुर में बसपा के उम्मीदवार पर अभी बना हुआ है सस्पेंस

कैमूर जिले के सभी चार विधानसभा सीटों में तीन विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. लेकिन, चैनपुर विधानसभा सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव में चैनपुर विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी की जीत दर्ज हुई थी. इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट के लिए चैनपुर विधानसभा सीट पर कई दावेदार मजबूती से अपनी दावेदारी कर रहे हैं. लेकिन, पार्टी ने अभी तक इस पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बहुजन समाज पार्टी पिछले बार इस सीट पर जीत दर्ज करने के कारण अपने इस मजबूत जनाधार वाले इस विधानसभा सीट पर मजबूत उम्मीदवार देना चाहती है, ताकि वह इस बार भी इस सीट पर जीत दर्ज कर सके. इसलिए कहा जा रहा है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर काफी गंभीरता से मंथन कर रहा है. साथ ही यह भी देख रहा है कि अन्य पार्टियां किसे उम्मीदवार बनाती है. उसी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी भी जातीय समीकरण को देखते हुए अपना उम्मीदवार तय करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel