22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीटी रोड पर बॉर्डर से लेकर कुल्हड़ियां तक सड़क किनारे खड़े रहते हैं वाहन

वाहनों के जमावड़े से आये दिन हो रहे हादसे, कुहासे में सख्ती की जरूरत

वाहनों के जमावड़े से आये दिन हो रहे हादसे, कुहासे में सख्ती की जरूरत थोड़ी सी लापरवाही पर कई लोगों की जा चुकी है जान कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर बॉर्डर से लेकर कुल्हड़ियां मोड़ तक रोड के दोनों तरफ माल लोडेड वाहन खड़े रहते हैं. इससे आये दिन घटना दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. ठंड के दिनों में कुहासा पड़ने पर हादसे की और अधिक संभावना बढ़ जाती है. सुबह के वक्त बालू लदे वालों की लंबी कतार बॉर्डर से लेकर कुल्हड़िया मोड़ तक लग जाती है और जब तक इन वाहनों को यूपी में जाने का लोकेशन नहीं मिलता है, घंटों जीटी रोड पर ही खड़े रहते हैं. हालांकि, पुलिस व एनएचएआइ की टीम जीटी रोड पर हमेशा पेट्रोलिंग करती रहती है, फिर भी ट्रकों का जमावड़ा ऐसे ही जीटी रोड पर हर दिन देखने को मिलता है. साथ ही विभिन्न जगहों पर ट्रेलर, ट्रक, डंपर कंटेनर आदि वाहन दिन हो या रात सड़क किनारे खड़े दिखायी देते हैं. इसके कारण थोड़ी सी लापरवाही होने पर आये दिन हादसे देखने को मिलते रहते हैं. इससे अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. यहां ठंड के दिनों में कुहासा पड़ने से रात तो रात दिन में भी हादसा होने की आशंका और अधिक बढ़ जाती है. दरअसल, बिहार से बालू लोड कर आने वाले वाहनों को कर्मनाशा तक ही चालन मिलता है. यूपी में जाने के लिए बालू लदे वाहन यूपी खनन विभाग का आनलाइन चालन कर्मनाशा खजुरा के आसपास कटा कर जाते हैं या फिर यूपी खनन विभाग के अधिकारियों का लोकेशन पता कर यूपी में प्रवेश करते हैं. इसके चक्कर में बालू लदे ट्रक घंटों बिहार सीमा में ही खड़े रहते हैं. बहुत से वाहन जीटी रोड पर वाहनों को खड़ा कर होटलों में नाश्ता भोजन करने चले जाते हैं और थोड़ी सी असावधानी बरतने पर घटना दुर्घटना रोड पर हो जाती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. हादसों पर एक नजर –20 अक्तूबर को दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज बाजार के समीप जीटी रोड के किनारे खड़े वाहन से एक बाइक टकरा गयी थी. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी. मृतक दोनों अर्जुन कुमार तथा निवास बिंद चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव के रहने वाले थे. –दो अक्तूबर को दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर चिपली गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ा कंटेनर में कटरा गयी थी. इस घटना में स्कॉर्पियो सवार महिला समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी थी तथा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. –16 सितंबर को रात में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़ियां के समीप एनएच 19 पर एमपी से गया पिंडदान करने जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस एक ट्रेलर में टकरा गयी थी. इस हादसे में मध्य प्रदेश के जिला खरगोन ग्राम महेश्वर निवासी महेश वर्मा 45 वर्षीय तीर्थयात्री की मौत हो गयी थी. जबकि बस में सवार 10 तीर्थ यात्री घायल हो गये थे. –22 सितंबर को दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर भेरीया मोड़ के समीप ओवरब्रिज पर रखे गये गिट्टी से एक लूना बाइक फिसलकर गिर पड़ी थी. घटना में लूना सवार थाना चांद ग्राम लेदरी निवासी रामेश्वर माली का मौत हो गयी थी. –23 सितंबर को दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव के समीप एनएच 19 पर एक खड़े हाइवा ट्रक में बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक सवार युवक का दर्दनाक मौत हो गया था. मृतक सोनू गुप्ता मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मामा देव गांव का रहने वाला था. — 10 सितंबर को रात में दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के समीप जीटी रोड पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवरिया गांव निवासी विजय शंकर सिंह के रूप में हुई थी. –10 सितंबर को रात में दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा चांद नहर मोड़ के दक्षिण तरफ अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जीटी रोड पर वाहनों के खड़े रहने से इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel