= सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल प्रतिनिधि, भभुआ सदर. बुधवार को माता मुंडेश्वरी मंदिर की पहाड़ी सड़क पर तब एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब श्रद्धालुओं से भरी मारुति का पहाड़ी से उतरने के दौरान ब्रेक फेल हो गया. वह पहाड़ी सड़क पर तेजी से नीचे से जाने लगी और मंदिर की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो से जा टकरायी. इस हादसे में वैन में सवार दो महिलाओं सहित चार दर्शनार्थी चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बचे गये. घायलों में रोहतास जिले के गोड़ारी थानांतर्गत नवागांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी प्रियंका देवी, पुत्र आदित्य कुमार तथा उसी गांव के सुरेंद्र शाह की पत्नी प्रियंका कुमारी और गोड़ारी थाना के जमालपुर गांव निवासी संजय कुमार बताये जाते हैं, जिन्हें घटना के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. इस हादसे के संबंध में पता चला है कि नवागांव निवासी राहुल कुमार पत्नी और परिजनों के साथ बुधवार को माता मुंडेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए मारुति वैन से आये हुए थे. आने के बाद सभी सड़क मार्ग से ऊपर मंदिर के समीप चले गये. स्कॉर्पियो से टकरा कर रुकी गाड़ी माता मुंडेश्वरी का दर्शन-पूजन करने के बाद सभी लोग मारुति वैन से वापस नीचे लौट रहे थे कि इसी दौरान वैन का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी काफी तेजी से पहाड़ के ढलान वाली सड़क पर नीचे जाने लगी, वह तो गनीमत थी कि नीचे की ओर से एक स्कॉर्पियो आ रही थी और वैन स्कॉर्पियो से टकराकर रुक गयी, जिससे इस हादसे में कई लोगों की जान तो बच गयी, लेकिन दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वैन में सवार दो महिलाओं सहित चार दर्शनार्थी चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

