7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम्योपैथ दवा समझ महिला ने कीटनाशक पी लिया, आपस में भिड़ा ससुराल और मायका पक्ष

कैमूर जिले में होम्योपैथ की दवा समझ कर एक महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया. जहरीला कीटनाशक थाइमेट पी लेने से महिला की तबीयत खराब हो गयी. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता बेटी के ससुराल पक्ष से भिड़ गये. बाद में लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.

भभुआ : कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में एक 24 वर्षीया महिला ने होम्योपैथ की दवा समझ कर अनाज में डालने के लिए घर में रखे कीटनाशक थाइमेट को पी लिया. जानकारी पर परिजन महिला को अधौरा पीएचसी से रेफर कराने के बाद गुरुवार की देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गये, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

सूचना मिलने पर आगबबूला हुए मृतका के पिता

मृत महिला अधौरा निवासी सतीश सिंह यादव की पत्नी राजमती देवी बतायी जाती है. महिला के मौत की सूचना पर शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचे उसके पिता ने ससुराल वालों पर ही जहर देकर मारने का आरोप लगाया और केस करने को कहा. इस पर वहां मौजूद भभुआ थाने के एसआइ मनु प्रसाद और जिला पर्षद सदस्य और राजद के प्रदेश महासचिव भोलानाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने मृतका के पिता को समझाया. लेकिन, मृतका के पिता ससुराल वालों पर केस करने को लेकर आमदा थे. इस कारण अस्पताल में कुछ देर दोनों पक्षों के बीच माहौल गरम रहा.

महिला का चल रहा था इलाज

महिला की मौत के संबंध में बताया जाता है कि मृतका किसी बीमारी से पीड़ित थी. उसका होम्योपैथ इलाज चल रहा था. महिला का पति तीन दिन पहले ही दिल्ली कमाने के लिए गया था. इधर, महिला ने गुरुवार की रात 10 बजे भूलवश घर में रखी होम्योपैथ दवा की जगह थाइमेट नामक जहरीला पदार्थ पी लिया. थाइमेट पीने से महिला की हालत गंभीर होने लगी और वह चीखने- चिल्लाने लगी. चीखने की आवाज सुन कर महिला का देवर और घर के अन्य सदस्य दौड़े-दौड़े आये. महिला के पास पहुंचने पर उन्हें जहर पीने की जानकारी हुई. महिला को तत्काल निजी साधन से इलाज के लिए अधौरा पीएचसी ले जाया गया. महिला की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान आधे घंटे बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया.

मृतका के पिता बोले- नतिनी के नाम पर लिख दें संपत्ति का हिस्सा

इधर, महिला की मौत के सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता बिदुरी अधौरा निवासी रामकृत सिंह का कहना था कि उनकी बेटी कैसे जहर खा ली. इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. देर रात उन्हें सूचना मिली. इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. मामले में पीड़ित पिता का कहना था कि उनकी बेटी की दो साल की एक बच्ची है. इसके नाम से उसके ससुराल के लोग हिस्सा लिख दें. ताकि, बच्ची का भविष्य सुधर जाये.

थानेदार बोले- मृतका के पिता ने नहीं दिया कोई आवेदन

मामले में अधौरा थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि देर शाम तक मामले में मृतका के पिता या किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजन आवेदन देंगे, तो उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल, महिला का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें