नुआंव. सोमवार की दोपहर कैमूर व बक्सर को विभाजित करने वाली धर्मावती नदी में स्नान के दौरान पजराव गांव के एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी है. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पजराव गांव के गुड्डू राम के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गांव के पूरब नदी में पुल के पास स्नान करने के लिए गया. नहाने के दौरान अचानक वह नदी की तेज जलधारा में बहते हुए डूबने लगा. आसपास के ग्रामीणों ने किशोर को डूबते देख नदी में छलांग लगा दी. साथ ही उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. काफी खोजबीन के बाद किशोर का शव नदी से निकाला गया. थाना अध्यक्ष ने कहा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा के तहत मिलने वाले चार लाख रुपये सीओ द्वारा मृतक के आश्रित को दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

