डहला मोड़ पर पुल से 10 फुट नीचे गिरा ट्रक, पुलिस ने किया रेस्क्यू एक माह पहले भी हुई थी इसी जगह हादसा, चालक बाल-बाल बचा था कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक फल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 10 फुट नीचे पलट गया. घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना पर पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के केबिन में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. घायल चालक गुरप्रीत सिंह, पंजाब के उल्लरहेड़ी गांव का निवासी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, ट्रक हिमाचल प्रदेश से फल लोड कर एनएच के रास्ते बंगाल जा रहा था. जैसे ही ट्रक शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र डहला मोड़ के पास पहुंचा, तभी यह अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 10 फुट नीचे गिर गया और पलट गया. घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक में लदे सेब की पेटियां जमीन पर बिखर गयीं. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. उनकी सूचना पर स्थानीय पुलिस व एनएचएआइ की टीम भी तुरंत पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती भेजा गया. बता दें कि एक माह पहले भी डहला गांव के पास इसी जगह पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलटा था. उस समय चालक बाल-बाल बच गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

