22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनी एएनएम के सहारे घायलों का हो रहा इलाज

अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. भले ही इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी में दो जीएनएम व अलग से डाक्टर की तैनाती की गयी है

मोहनिया शहर. अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. भले ही इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी में दो जीएनएम व अलग से डाक्टर की तैनाती की गयी है, लेकिन घायलों का इलाज की ट्रेनिंग लेने आने वाली एएनएम ही करती है. शनिवार को भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. गुरुवार को शहर के रसूलपुर कर्महरि में आपसी विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें अनुराग राम घायल हो गये थे. उनका गुरुवार को अस्पताल में इलाज किया गया था. लेकिन, शनिवार को अस्पताल के इमरजेंसी में ड्रेसिंग कराने पहुंचे तो वहां ट्रेनिंग लेने वाली एएनएम ने ड्रेसिंग किया, जबकि ड्यूटी में तैनात दोनों जीएनएम वहां उपस्थित नहीं थे. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग लेने आने वाली एएनएम को जिसकी ड्यूटी होगी, उसकी उपस्थिति में इलाज करते हुए सीखना है. जिस इलाज की बात कही जा रही है. वह व्यक्ति दो दिन पहले घायल हुआ था, जो केवल पट्टी बदलवाने आया था, जिसका इलाज नहीं किया जा रहा था, बल्कि केवल ड्रेसिंग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel