21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कैमूर में यातायात व्यवस्था बदली, जारी हुआ रूट चार्ट

POLITICAL NEWS KAIMUR.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान, भभुआ में होने वाले चुनावी सभा को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था लागू की है.

भभुआ नगर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान, भभुआ में होने वाले चुनावी सभा को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था लागू की है. सुरक्षा और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए मालवाहक और यात्री वाहनों के लिए रूट डायवर्जन और अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गयी है.जिला प्रशासन और यातायात विभाग से जारी रूट चार्ट के अनुसार, चैनपुर से आने वाले मालवाहक वाहन अब खरगावां होकर एनएच-दो की ओर जायेंगे, जबकि भगवानपुर से आने वाले मालवाहक वाहनों को मोकरी बैतरी मार्ग से भेजा जायेगा. वहीं बेलवा की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन सोनहन होते हुए कुदरा मार्ग से जीटी रोड पर जायेंगे. जबकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने वाली लोगों की बड़ी और छोटी गाड़ियों के लिए भी अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं. अखलासपुर बस स्टैंड की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां अखलासपुर पोखरा के पास खाली जगह पर पार्क होंगी. चैनपुर से आने वाली छोटी गाड़ियों की पार्किंग अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय मैदान में होगी. भगवानपुर की दिशा से आने वाले वाहनों की पार्किंग बेलांव बस स्टैंड पर और मोहनिया से आने वाले वाहनों की पार्किंग नगर पालिका मैदान या टाउन हाइस्कूल में की जायेगी. सरकारी वाहनों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था जगजीवन स्टेडियम में की गयी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर में यातायात सुचारू बना रहे और किसी प्रकार की असुविधा न हो.

जिला प्रशासन एवं यातायात विभाग से जारी रूट चार्ट इस प्रकार है.

01. अखलाशपुर बस स्टैंड से आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए अखलासपुर पोखरा के पास खाली स्थान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

2. चैनपुर से आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए अटल बिहारी उच्च विद्यालय मैदान और अन्य वाहन सुवरा नदी के पश्चिम सड़क किनारे खाली स्थल पर व हवाई अड्डा में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

3. भगवानपुर से आने वाली छोटी गाड़ियां बेलाव होकर कुदरा बस स्टैंड और बेतरी से आने वाली अटल बिहारी स्कूल में पार्किंग होगी.

4. सोनहान और बेलाव से आने वाले वाहनों के लिए कुदरा बस स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

5. मोहनिया से भभुआ आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए कैमूर स्तंभ नगर पर्षद के मैदान में और प्लस टू हाइस्कूल के खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

6. प्रधानमंत्री की रैली में आने वाली बसों के लिए हवाई अड्डा मैदान/अखलासपुर बस स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था है.

7. सरकारी वाहनों के लिए जगजीवन स्टेडियम भभुआ में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

8. भभुआ और बेलाव की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियां और मालवाहक सोनहन होते हुए होते हुए कुदरा एनएच 19 पर जायेगी.

9. चैनपुर से मोहनिया की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां बिजली कार्यालय के बगल में अष्टभुजी मोड़ होते हवाईअड्डा उदासी देवी होते अखलासपुर बस स्टैंड की ओर जायेगी.

10. भगवानपुर से भभुआ की तरफ आने वाले मालवाहक और बड़ी गाड़ियां मोकरी बेतरी खरीगवां होते हुए एनएच 19 पर दुर्गावती की ओर जायेगी.

11. चैनपुर से भभुआ शहर में आने वाली मालवाहक और बड़ी वाहन खरीगांवा गांव होते हुए एनएच 19 पर दुर्गावती की ओर जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel