मोहनिआ शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के तंलेगा मोड़ स्थित दैतरा बाबा मंदिर के पास रविवार को 396 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत परसथुआ गांव निवासी नवल किशोर साह के पुत्र कमलेश साह के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित उत्तर प्रदेश से टेंपो में देसी शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तंलेगा मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान टेंपो से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही आरोपित को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी टेंपो को जब्त कर लिया गया है. साथ ही गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

