15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज शुभ मुहूर्त में बंधेगी भाई- बहनों के अनमोल रिश्ते की डोर

KAIMUR NEWS.भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन आज शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. रक्षा बंधन के साथ सावन का आज अंतिम दिन भी है.

प्रतिनिधि, भभुुुआ सदर.

भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन आज शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. रक्षा बंधन के साथ सावन का आज अंतिम दिन भी है. पंडित उपेंद्र तिवारी व्यास के अनुसार आज नौ अगस्त को राखी बांधने का उपयुक्त समय सुबह 5 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है, जो पूर्णिमा तिथि नौ अगस्त को दोपहर एक बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी. इसके बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इसलिए शनिवार को पूरे दिन रक्षा बंधन पर्व मनाया जा सकेगा. इधर, आज मनाये जानेवाले रक्षा बंधन पर्व को लेकर शहर में शुक्रवार को हर तरफ हर्षोल्लास रहा और बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी. रक्षा बंधन को लेकर बहनों ने जहां खूब खरीदारी की, वहीं दूर-दराज रहने वाली बहनों के पास गिफ्ट और कपड़े भेजने के लिए भाई भी बाजार में खरीदारी करने पहुंचे, इससे बाजारों में मेले जैसा माहौल बना रहा. खासकर रिमझिम बारिश के बीच भी शहर के एकता चौक, पटेल चौक, कचहरी रोड और पुराना व पश्चिम बाजार में दिन भर महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही. इस दौरान खरीदारी की भीड़ बढ़ने से सड़कों पर बार-बार जाम लगता रहा. रक्षा बंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गयी. लोग दुकानों पर तरह-तरह की मिठाइयां खरीदते देखे गये, सबसे अधिक लड्डू और बर्फी वाली मिठाइयों की डिमांड रही.

महिलाओं ने स्वदेशी राखियां खरीदने में दिखायी रुचि

रक्षा बंधन को लेकर शहर में जगह-जगह राखियों की दुकानें लगी हुईं है. कुछ व्यापारियों के पास पिछले साल खरीदी गयी राखियों का स्टॉक था, लेकिन इन राखियों को खरीदने में महिलाओं ने रुचि नहीं दिखायी. खासतौर से शिक्षित वर्ग की महिलाओं ने इन राखियों से दूरी ही बनाकर रखी. देशी राखियों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ नजर आयी. इस तरह महिलाओं ने बहन का धर्म निभाते हुए देश भक्ति का जज्बा भी दिखाया. बाजार में इस बार सस्ती और देशी राखियों से लेकर महंगी राखियों की डिमांड रही. सोने चांदी की दुकानें भी खुलने से सोने व चांदी कोटेट राखियां भी खूब बिकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel