19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांचवी व छठी के छात्रों के लिए लगेगा समर कैंप, गणित में होंगे दक्ष

सरकारी स्कूलों में पांचवीं और छठी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सरल गणित में दक्ष बनाया जायेगा. इसे लेकर 20 मई से 20 जून तक शिक्षा विभाग के निर्देश पर गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जायेगा.

भभुआ नगर….. सरकारी स्कूलों में पांचवीं और छठी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सरल गणित में दक्ष बनाया जायेगा. इसे लेकर 20 मई से 20 जून तक शिक्षा विभाग के निर्देश पर गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी, जीविका दीदियां, नेहरु युवा केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था के कार्यकर्ता व शिक्षित युवक-युवतियाें को इसमें शामिल किया जायेगा. इन स्वयंसेवकों को सर्वप्रथम संस्था की ओर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षित स्वयंसेवक असर टूल के माध्यम से बच्चाें का चयन करेंगे. इन बच्चों को प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इधर, समर कैंप का आयोजन करने के लिए शिक्षा विभाग की प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीइओ को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि छात्र-छात्राओं की संख्या व उनके निवास स्थान के आधार पर कैंप स्थल का चयन किया जायेगा. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. साथ ही कहा है कि 15 मई तक प्रारंभिक स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ जिला स्तर पर एक बैठक आयोजित की जायेगी, बैठक में टूल व मार्गदर्शिका के माध्यम से बच्चों के चिह्नित करने की प्रक्रिया व डाटा संधारण की विधि से अवगत कराया जायेगा. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया 20 मई से 20 जून तक आयोजित होने वाले समर कैंप की तैयारी को लेकर 15 मई को जिला स्तरीय बैठक की जायेगी. इसमें सभी प्रधानाध्यापक व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भाग लेंगे. साथ ही बैठक के दौरान समर कैंप संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जायेगी. = 20 मई से 20 जून तक डेढ़ घंटे छात्रों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण समर कैंप को लेकर 15 मई को सभी एचएम व बीइओ के साथ होगी बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel