चांद.
प्रखंड क्षेत्र के चांद बाजार में शनिवार की रात सांप के काटने से किशोरी की मौत हो गयी. मृत लड़की की पहचान चांद बाजार निवासी शिवमूरत लोहार की 14 वर्षीया पुत्री अनीता कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सुनीता कुमारी रात में घर में नीचे चटाई बिछाकर सोई हुई थी़ रात में ही सर्प ने उसे काट लिया. इसकी सूचना उसने घर वालों को दी. घरवाले झाड़ फूंक के लिए इधर-उधर ले गये़ लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गयी. इसके बाद घरवाले उसे सीएचसी चांद लेकर गये़ लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सर्पदंश से अनीता कुमारी की मौत होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. अनीता कुमारी शिवमूरत लोहार की बड़ी बेटी थी. शिवमूरत लोहार को दो बेटे और दो बेटियां है, जिसमें सबसे बड़ी अनीता थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

