22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत

बुद्ध समाज में शांति का संदेश देने वाले हैं, उनके बताये मार्ग पर चलकर अपने और समाज को आगे बढ़ाना होगा.

चांद/ चैनपुर… बुद्ध समाज में शांति का संदेश देने वाले हैं, उनके बताये मार्ग पर चलकर अपने और समाज को आगे बढ़ाना होगा. डॉ भीम राव आंबेडकर ने समाज को समान अवसर प्रदान कर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया. जगदेव प्रसाद ने समाज परिवर्तन के लिए जो ठान लिया, वह करके दिखाया. हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. उक्त बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री डॉ राकेश मौर्य ने तिवाई गांव में आयोजित बुद्ध महोत्सव समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि तिवई गांव में आंबेडकर, बुद्ध और जगदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित बहुत ही सराहनीय है. बुधवार को चैनपुर प्रखंड के तीवई गांव में बुद्ध महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विजयंत मौर्य ने की. संचालन संतोष मौर्य ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्य वक्ता प्रो विजय बहादुर मौर्य, वक्तागण रोहित मौर्य, बुद्ध शरण मौर्या आयोजक रमाशंकर मौर्य आदि उपस्थित रहे. तीवई गांव में चंद्रगुप्त मौर्य और बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. काफी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं ने मंत्रोच्चार किया. कार्यक्रम के निदेशक सुदामा मौर्या ने अपनी टीम के साथ सभी तरह की आवश्यक तैयारी पूरी की. पूज्य धम्म गुरु संतु भंते, प्रज्ञा शील भंते, धर्मकृति भंते ने बौद्ध धर्म के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी. देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा. अवधेश कुशवाहा गायक ने बहुत ही शानदार गीत की प्रस्तुति किया. मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजायीं. मौके पर वंश नारायण सिंह, देव नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामप्यारे प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था. ..तीवई गांव में बुद्ध महोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel